कुंडा थाना क्षेत्र के जमेठी स्थित औसानगंज नहर के किनारे पाई गई कार
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). ग्राम पंचायत डिहवा जलालपुर के रहने वाले ग्राम प्रधान करुणेश उर्फ पम्मन भारती (34) की गला रेतकर हत्या करदी गई। उनका शव कुंडा कोतवाली क्षेत्र में औसान देवी मंदिर के नजदीक कार में पाया गया। सूचना पर उन्हेअस्पताल लेजाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित करदिया। वह दूसरी बार प्रधान बने थे और कुंडा कस्बे में मकान बनवाकर सपरिवार रहते थे।
बताया जाता है कि शुक्रवार कीसुबह आठ बजे वह सफेद रंग की स्विफ्ट कार से निकले थे और शाम पांच-छह के बीच में उनकी कार औसानगंज नहर की पटरी के किनारे खड़ी मिली। स्थानीय लोगों के द्वारा कार खड़ी होने और उसकी पिछली सीट पर एक व्यक्ति के बेहोश होने की सूचना कुंडा पुलिस को मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और रक्तरंजित प्रधान करुणेश भारती को सीएचसीकुंडा ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित करदिया।
प्रधान की गला रेतकर हत्या की गई थी। इस वारदात की भनक लगते ही उच्चाधिकारियों के साथ फील्ड यूनिट, फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। दूसरी तरफ घटना की सूचना पर समर्थक और रोते-बिलखते परिजन भी सीएचसी कुंडा पहुंच गए।
घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एएसपी (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि शाम छह बजे कार में एक व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की प्राथमिक सूचना मिली थी। जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहा डाक्टरों ने मृत घोषित करदिया। मामले की छानबीन शूरू कर दी गई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। दूसरी तरफ पत्नी किरन भारती ने गांवके ही एक व्यक्ति पर हत्या का इल्जाम लगाया है। बताते चलें कि बीते दिनों गांव की ही एक अन्य महिला ने ग्राम प्रधान करुणेश भारती पर छेड़खानी का इल्जाम लगाकर पुलिस से शिकायत की थी।
2 Comments