प्रयागराज. गंगानगर क्षेत्र के थानाध्यक्ष सराय ममरेज योगेश प्रताप सिंह के खिलाफ 506, 504, 166 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 3(2)(va) के तहत केस दर्ज किया गया है। यह केस सराय ममरेज पुलिस ने ही अदालत के आदेश पर लिखा है। यह प्रकरण चंदौली में हेड मुंशी केपद पर तैनात विनय कुमार पुत्र फूलचंद्र सरोज (निवासी सिंधौरा, सरायममरेज) की पिटाई से जुड़ा हुआ है।
पुलिस को प्रेषित तहरीर में बताया गया है कि विनय कुमार तीन अप्रैल, 2024 को अपनी बाइक की सर्विस करवाने रस्तीपुर चौराहे गए थे। इसी दौरान उनके घर केलोगों ने आकर बताया कि घर पर पुलिस आई है और बीस हजार रुपये लेकर रस्तीपुर चौराहे पर बुलाया है। इस पर वह मौके पर पहुंचे, जहां जंघई पुलिस चौकी के सिपाही समीर सिंह और मनोज कुमार यादव मौजूद थे। विनय कुमार ने अपना परिचय दिया।
आरोपित है कि परिचय देने के बाद दोनों नाराज हो गए और पास में पड़े लकड़ी के स्टूल से उनके सिर पर वार करदिया, जिससे वहलहूलुहान होगए। इसके बाद उन्हे पास एक दुकान में घसीट ले गए और शटर बंदकर जमकर पिटाई की, गला दबाया। बेहोश होने के बाद उसे छोड़ा गया। होश में आने के बाद उसने मामले की शिकायत सराय ममरेज पुलिस के अलावा पुलिस कमिश्नर से रजिस्टर्ड डाक के जरिए की।
आरोपित है कि इस दौरान उसका मेडिकल नहीं करवाया गया और न ही आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कोई कार्य़वाही की गई। अलबत्ता सुलह-समझौते का दबाव बनाया गया। एसओ सराय ममरेज ने भी जानलेवा धमकी दी। स्थानीय स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर भुक्तभोगी विनय कुमार ने न्यायालय की शरण ली। अदालत के आदेश पर यह मामला पांच जून को सराय ममरेज पुलिस ने दर्ज किया।
One Comment