प्रयागराज. ग्रामीण क्षेत्रों में फर्जी नर्सिंग होम की भरमार है। तो शहरी क्षेत्र में भी स्वास्थ्य के नाम पर कम फर्जीवाड़ा नहीं किया जा रहा है। शुक्रवार को सीएमओ के निर्देश पर गठित टीम ने दो स्थानों पर जांच की, जहां पर मरीज तो मिले, लेकिन विभाग का पंजीकरण नहीं पाया गया। इस पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की अगुवाई में गठित टीम ने एक नर्सिंग होम और एक डेंटल क्लीनिक पर ताला लगा दिया। खास बात यह है कि दोनों संस्थान शहरी क्षेत्र में बेखौफ चलाए जा रहे थे।
सीएमओ ने बताया कि बिना पंजीकरण नर्सिंग होम चलाए जाने की शिकायत पर उन्होंने एसीएमओ (पंजीकरण) की अगुवाई में टीम बनाई थी। टीम ने शुक्रवार को एडीए कालोनी नैनी में चलाए जा रहे पार्वती नर्सिंग होम का निरीक्षण किया। जहां पर अंजनी पुष्पाकर और रामजी नामक दो मरीज भर्ती पाए गए। मौके पर कोई चिकित्सक नहीं मिला।
आगे की जांच में जब संचालक राजीव कुमार से पंजीकरण का कागज मांगा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अभी रजिस्ट्रेशन ही नहीं करवाया है। इस पर पार्वती नर्सिंग होम को सील कर दिया गया।
अगली जांच अल्लापुर मोहल्ले में की गई। अल्लापुर की रहने वाली ऊषा देवी पत्नी राजेश कुमार के द्वारा शिकायत की गई थी। इस पर टीम ने बजरंग चौराहा, अल्लापुर स्थितअंश डेंटल क्लीनिक की जांच की। जांच के दौरान यहां भी पंजीकरण का कागजात नहीं मिला। इस पर यहां भी ताला लगा दिया। सीएमओ ने कहा कि इस तरह की जांच और कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
One Comment