दुर्गा पूजा कमेटी ने सम्मानित कर बढ़ाया मान
प्रयागराज (ज्ञानप्रकाश राय). शारदीय नवरात्रि में दुर्गा पूजा के सफल आयोजन पर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों व सराहनीय योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। दुर्गा पूजा कमेटी सराय जयराम की तरफ से अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शर्मा ने क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी बड़ेलाल उपाध्याय को मां दुर्गा का चित्र भेंटकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ेंः Puja Pandal पर लाखों खर्च किया लेकिन सुरक्षा पर एक चवन्नी नहीं!
शाम के समय दुर्गा आरती के मौके पर भूमिहार ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी पंकज प्रधान (भाजपा नेता) द्वारा नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक राकेश राय का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। पंकज प्रधान ने प्रभारी निरीक्षक को मां दुर्गा की प्रतिमा भेंट की। इसी क्रम में दुर्गा पूजा कमेटी की तरफ से आचार्य सुशील महराज मंडल अध्यक्ष पांडलेश्वर धाम भाजपा, पूर्व ब्लाक प्रमुख सोरांव आलोक कुमार पांडेय, श्री भगवा सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू राजन को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डॉक्टर सुरेंद्र कुमार पांडेय, ज्ञान प्रकाश शर्मा एडवोकेट, विनय कुमार पांडेय एडवोकेट, ज्ञान बाबू, सिबलू पांडेय, कल्लू पांडेय, दिनेश कुमार पांडेय, अजय कुमार पांडेय, श्याम बाबू, अरुण कुमार मिश्र, सत्यम गुप्ता, विनोद कुमार मौर्य आदि भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।