60वीं पेंशन अदालत में आए 38 मामले, छह का त्वरित निस्तारण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कमिश्नर विजय विश्वास पंत के निर्देशन में शुक्रवार को गांधी सभागार में अपर आयुक्त एसपी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एवं अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन (प्रयागराज मंडल) प्रमोद कुमार सिंह के संयोजकत्व में 60वीं पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। पेंशन अदालत में अपर आयुक्त ने कहा, यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समस्त परिलाभों का नियमानुसार समय से भुगतान कर दिया जाए। कहा, सेवानिवृत्त होने से पूर्व ही सभी देयकों के संबंध में नियमानुसार समय के कार्यवाही प्रचलित कर देनी चाहिए, जिससे समय-सीमा में ही लाभ मिल सके।
यह भी पढ़ेंः बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा, जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आठ चयनित
पेंशन अदालत में 14 पुराने एवं 24 नये वादों सहित कुल 38 वाद आए। जिनकी सुनवाई करते हुए कुल 06 वादों का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
पेंशन अदालत में आने वाले प्रकरणों में सक्षम प्राधिकारी नगर भूमि सीमारोपण से सेवानिवृत्त महेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव मानचित्रकार के द्वारा एसीपी सुविधा एवं पेंशन संशोधन के लिए दायर वाद में अपर आयुक्त ने सक्षम प्राधिकारी को 15 दिन के अंदर प्रकरण को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया है। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत कौशांबी कार्यालय से सेवानिवृत्त महेश कुमार श्रीवास्तव ने एसीपी लाभ एवं पेंशन के लिए दायर किए गए वाद में अपर आयुक्त ने अपर मुख्य अधिकारी, नगर पंचायत कौशांबी को 15 दिन के अंदर प्रकरण को निस्तारित करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ेंः ब्लू स्टार कैफे हत्याकांड का खुलासाः दोस्ती निभाने में उत्तम द्विवेदी ने गंवाई जान
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय प्रयागराज के कार्यालय से सेवानिवृत्त सुमन द्विवेदी, सहायक अध्यापक के वाद में विभाग के द्वारा बताया गया कि इनके समस्त परिलाभों का भुगतान किया जा चुका है। आबकारी आयुक्त, प्रयागराज कार्यालय के सेवानिवृत्त लेखाकार अनिल कुमार श्रीवास्तव के प्रकरण को 15 दिन में निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया गया है।
प्रमुख अधीक्षक स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज कार्यालय से सेवानिवृत्त वाहन चालक कन्हैया लाल के जीपीएफ एवं पेंशन पुनरीक्षण से संबंधित प्रकरण को एक माह में निस्तारित करने का निर्देश दिया गया है। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रयागराज कार्यालय के सेवानिवृत्त राम भाष्कर मिश्र के पेंशन, एरियर, नगदीकरण एवं अवशेष वेतन के भुगतान के प्रकरण को एक माह में निस्तारित करने का निर्देश दिया है।