आज भी हम खाने से पहले एक रोटी गाय के लिए निकालते हैः गौरांग राठी
जिला प्रशासन की अपीलः गोशाला में भूसा दानकर पुण्य के भागी बनें
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). निराश्रित गोवंशों के लिए जनपद के अलग-अलग हिस्सों में बनाई गई गोशाला पर निर्भर आवारा मवेशियों के लिए भूसा दान करने की अपील की गई है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ( Gaurang Rathi) ने सभी जनपदवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि गाय भारतीय संस्कृति और सभ्यता का एक अहम अंग है। गाय को किनारे रखकर हम अपनी संस्कृति को पुष्पित-पल्लवित नहीं कर सकते।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज भी हमारे घरों में बनने वाली पहली रोटी गाय के लिए निकाली जाती है। हम, सदियों से इसी परंपरा का निर्वहन करते आ रहे हैं। भारतीय नागरिक के जीवन में गाय के महत्व को अमूल्य बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी व्यवसायी, किसान, समाजसेवी, गोसेवक, पशु प्रेमी अपनी-अपनी इच्छाशक्ति के अनुसार जनपद में स्थापित गोशाला में भूसा दान करें। इस दान से उन बेसहारा, बेजुबान गायों का पेट भरेगा, जो अपनी पीड़ा किसी से कह भी नहीं सकती हैं।
जिलाधिकारी Gaurang Rathi ने बताया कि जिले में दो वृहद गो संरक्षण केंद्र, एक कान्हा गोशाला और 26 अस्थायी गोआश्रय स्थल संचालित हैं। इन सभी में संरक्षित गोवंशों के लिए स्थानीय लोग अपनी इच्छाशक्ति के अनुसार भूसा दान करें और गोसेवा का पुण्य प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने बताया कि भूसा दान करने के लिए गोआश्रय संचालकों और प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (मो.7985023215) से संपर्क किया जा सकता है।
निजी औद्योगिक पार्को के विकास की योजना लागू
भदोही. जिला उद्योग अधिकारी उमेशचंद्र वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए निजी औद्योगिक पार्कों के विकास की योजना लागू की गई है। इसके तहत निजी प्रवर्तकों द्वारा 10 एकड़ से 50 एकड़ तक की भूमि पर औद्योगिक पार्क विकसित करने पर प्रदेश सरकार द्वारा (पूर्वांचल में) 100 प्रतिशत स्टांप शुल्क छूट और एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र में किसी भी कार्यदिवस में संपर्क किया जा सकता है।
अभ्युदय योजनाः 15 मई तक कर सकेंगे आवेदन
भदोही. जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. ऐश्वर्यराज लक्ष्मी ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (निशुल्क कोचिंग) का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग करवाई जाती है। इसके लिए भदोही जिले में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की लाइब्रेरी से या फिर टेलीग्राम @abhyudaybhadohi से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई, 2023 निर्धारित की गई है।