अवध

प्रतापगढ़ से हरिप्रताप सिंह, कौशांबी से कविता पटेल और वीरेंद्र लड़ेंगे चुनाव

प्रतापगढ़/कौशांबी (हरिश्चंद्र यादव). नगरीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नगर पालिका (Nagar Palika) और नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की सूची जारी की है। 15 अप्रैल को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के हस्ताक्षर से जारी की गई सूची में सूबे की दस नगर पालिकाओं के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है।

इसमें प्रतापगढ़ (बेल्हा) से हरिप्रताप सिंह (Haripratap Singh) को प्रत्याशी बनाया गया है। हरिप्रताप सिंह विधायक (MLA) रहने के साथ-साथ नगर पालिका की कमान भी संभाल चुके हैं। नगर पालिका बेल्हा की कमान पिछले दो दशक से हरिप्रताप सिंह के ही पास रही है। पिछली दफा हरिप्रताप सिंह की पत्नी प्रेमलता सिंह ने नपा की कमान संभाली थी।

ये कैसी जनसुनवाई और त्वरित समाधान कि किसान को आमरण अनशन करना पड़े!
 BJP: नगर पंचायत शंकरगढ़ से अंजू को मिला टिकट, वार्ड सभासदों के भी नाम जारी
कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दी जाएगी मिट्टी, सीएम योगी ने हर दो घंटे में मांगी रिपोर्ट
 बांदा में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या

इसके अलावा समीपवर्ती जनपद कौशांबी (Kaushambi) की दो नगर पालिकाओं भरवारी से कविता देवी को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह मंझनपुर नगर पालिका से वीरेंद्र कुमार सरोज को दावेदारी दी गई है। इसी क्रम में गाजीपुर नगर पालिका से सरिता अग्रवाल, जमनिया (गाजीपुर) जयप्रकाश गुप्ता, मोहम्मदाबाद (गाजीपुर) से संदीप गुप्ता, जौनपुर से मनोरमा मौर्या, मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर) से कपिल गुप्ता, शाहगंज (जौनपुर) से गीता जायसवाल और चंदौली के दीनदयालनगर से मालती देवी सोनकर को चेयरमैन पद का प्रत्याशी बनाया गया है।

अब नगर पंचायत की सीटों की बात करें तो प्रतापगढ़ की नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह से घनश्याम गिरि, नगर पंचायत लालगंज (प्रतापगढ़) से ममता तिवारी, नगर पंचायत कुंडा (प्रतापगढ़) से सुमन साहू, नपं मानिकपुर (प्रतापगढ़) से चंद्रलता जायसवाल को मैदान में उतारा गया है। इसी तरह पड़ोसी जनपद प्रयागराज की नगर पंचायत कोरांव से नरसिंह केशरी, नगर पंचायत भारतगंज से अनीता सोनी और नगर पंचायत सिरसा से विपिन कुमार केशरी को टिकट दिया है। नगर पंचायत फूलपुर से अमरनाथ यादव, नगर पंचायत लालगोपालगंज से सुनीता देवी, नगर पंचायत हंडिया से जवाहरलाल जायसवाल और वाराणसी से मोहम्मद आलम को भारतीय जनता पार्टी ने चेयरमैन पद का प्रत्याशी बनाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button