अवध

मामूली बारिश में तालाब बन गईं सड़कें, गंदे पानी से गुजरकर घर पहुंचे बच्चे

नगर पंचायत कोरांव में सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी, नालियां पूरी तरह से चोक, नहीं निकल रहा पानी

प्रयागराज (राहुल सिंह). बरसात में जलभराव की समस्या से लाइलाज होती जा रही है। इससे छुटकारा दिलाने का जितना प्रयास जिम्मेदारों द्वारा किया जाता है, रिजल्ट उसका एक चौथाई भी नजर नहीं आता। शनिवार दोपहर हुई मामूली बरसात में ही नगर पंचायत की सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गईं। सड़कों पर एक-एक फिट पानी भर गया। दोपहर बाद स्कूल से घर लौटने वाले बच्चों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा।

इसके अलावा राहगीरों व स्थानीय दुकानदारों को भी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वैसे तो नगर पंचायत कोरांव प्रशासन द्वारा कस्बे के विकास, साफ-सफाई, जलनिकासी इत्यादि पर भारी-भरकम रकम व्यय की जाती है, लेकिन रिजल्ट उस अनुपात में नहीं दिखता। नगर पंचायत कोरांव का शास्त्रीनगर, मोतीनगर, मालवीयनगर, आजादनगर, शहीदनगर आदि मोहल्लों में साफ-सफाई, जलनिकासी की व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः घरेलू समस्याओं ने तोड़ा था पति-पत्नी का रिश्ता, पुलिस ने जोड़ा

आज दोपहर हुई बरसात के बाद नगर पंचायत की सड़कों पर चौतरफा पानी फैल गया। नालियों के चोक होने के कारण जो पानी बह जाना चाहिए, वह सड़क पर फैल गया। इसके अलावा नाली-नाले की भी गंदगी सड़क पर आ गई। कई स्थानों पर तो स्थित काफी गंभीर देखी गई। सड़कों पर जमा पानी के लिए स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया और देर शाम तक यह पानी सड़कों पर जमा रहा।

यह भी पढ़ेंः समाधान दिवसः पुलिस विभाग की शिकायतों की भरमार

शनिवार दोपहर बरसात के खत्म होने के बाद जब स्कूलों में छुट्टी हुई तो बच्चों को इसी गंदे पानी के बीच से  होकर गुजरना पड़ा। जिससे बच्चों का पूरा जूता-मोजा, ड्रेस गंदे पानी की वजह से खराब हो गया।  जलभराव और गंदगी की वजह से लोगों को मच्छरों की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा हर साल बरसात शुरू होने से पहले कस्बे की नालियों की साफ-सफाई कागजों पर करवाई जाती है। इसके बाद समस्या का सामना स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को करना पड़ता है। इस मामले में नगर पंचायत के ईओ से संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हो पाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button