विधायक डा. वाचस्पति ने पांचों मंडल अध्यक्षों को दी चार-चार सड़कों की सौगात
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विधानसभा बारा क्षेत्र में जर्जर हो चुकी सड़कों की मरम्मत के लिए बारा विधायक डा. वाचस्पति ने प्रयास शुरू कर दिया है। बीते दिनों नगर पंचायत शंकरगढ़ के सभी 12 वार्डों को एक -एक सड़क निर्माण/मरम्मत की घोषणा करने के बाद अब बारा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र को 20 इंटरलाकिंग सड़कों की सौगात दी है।
बारा विधायक डा. वाचस्पति ने बताया कि हमारा उद्देश्य समूचे बारा विधानसभा का विकास करना है। हम अपनी टीम को साथ में लेकर गांव-गांव जनता दरबार का आयोजन कर रहे हैं। लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उनका त्वरित निदान करवाया जा रहा है। सड़क, बिजली, पानी जैसी समस्याओं के निदानके लिए त्वरित गति से कार्य किया जा रहा है।
बारा विधायक ने बताया कि विधानसभा बारा के जसरा मंडल, शंकरगढ़, कौंधियारा, मनकामेश्वर और नारीबारी मंडल 20 इंटरलाकिंग सड़कों के निर्माण की स्वीकृति विधायक निधि से दी गई है। क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों और स्थानीय लोगों के साथ हुई बैठक में आवागमन की समस्या को सरल बनाने के लिए सभी पांचों मंडल में चार-चार सड़कों के निर्माण की अनुमति प्रदान की गई है।