अवध

भाजपा ने जारी की जिलाध्यक्षों की सूची, प्रतापगढ़ में आशीष श्रीवास्तव बने जिलाध्यक्ष

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर चल रही उहापोह पर आज विराम लग गया। प्रदेश इकाई की तरफ से सूबे के सभी जनपदों के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा (BJP released the list) की गई। काशी क्षेत्र में शामिल प्रतापगढ़ जनपद की कमान आशीष श्रीवास्तव को सौंपी गई है।

आशीष श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा किए जाने पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। आशीष श्रीवास्तव संघ के समर्पित स्वयं सेवक हैं। राजनीतिक सूझबूझ भी आशीष श्रीवास्तव के व्यक्तित्व को अलग बनाती है।

 जमीन में हिस्सा नहीं मिलने पर बुजुर्ग माता-पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्यारोपी फरार
Triple Murder: जमीनी विवाद में पिता-पुत्री और दामाद की गोली मारकर हत्या, आगजनी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की तरफ से जारी की गई सूची में भाजपा काशी क्षेत्र के प्रयागराज जनपद में भी नये नामों को जगह दी गई है। प्रयागराज के महानगर इकाई की कमान राजेंद्र मिश्र को दी गई है। इसी तरह प्रयागराज यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति और गंगापार जिलाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी कविता पटेल को दी गई है।

इसी क्रम में वाराणसी महानगर में विद्यासागर राय, वाराणसी जिला में हंस राज विश्वकर्मा, गाजीपुर में सुनील सिंह, भदोही में दीपक मिश्र, जौनपुर में पुष्पराज सिंह, मछलीशहर (जौनपुर) में रामविलास पाल, सुल्तानपुर में एसआर वर्मा, अमेठी में रामप्रसाद मिश्र, चंदौली में काशीनाथ सिंह, कौशांबी में धर्मराज मौर्य, मिर्जापुर में बृजभूषण सिंह और सोनभद्र में नंदलाल को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

 महिलाओं से अभद्रता पर एडीओ पंचायत का घेराव, खंड विकास अधिकारी से तकरार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button