देवांश की घातक गेंदबाजी ने चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब बी को दिलाई जीत
आशीष नेहरा क्लब की टीम को 146 रन के अंतर से हराया
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शशि द्विवेदी स्मारक एसीए अंडर-14 लीग का आयोजन केपी कॉलेज मैदान पर चल रहा है। रविवार को चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब बी व आशीष नेहरा क्लब की टीम के बीच मैच खेला गया। मैच में चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब-बी ने (मैन ऑफ द मैच) देवांश त्रिपाठी की बदौलत भारी अंतर से जीत दर्ज की है। देवांश त्रिपाठी ने 5 विकेट (04-01-03-05) झटके और आशीष नेहरा क्लब को मात्र 59 रन पर ऑल आउट कर 146 रन के अंतर मैच जीत लिया।
यह भी पढ़ेंः 2-0 के अंतर से भारत ने जीती टेस्ट सीरीज, तीन विकेट से बांग्लादेश पराजित
यह भी पढ़ेंः खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, जीते इनाम
यह भी पढ़ेंः IPL: नीलामी में सबसे महंगे 18.5 करोड़ में बिके इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम करेन
मैच में चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए, जिसमें अहम योगदान अस्तित्व सिंह 32, अनुज यादव 25, अनुपम यादव 30, मयंक पटेल 25, आदित्य पाठक 30 व शनी दिवेदी ने 25 रन जोड़े। रनों का पीछा करते हुए आशीष नेहरा क्लब की टीम देवांश त्रिपाठी के घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी और पूरी टीम मात्र 18 ओवरों में ही 59 रन पर ताश के पत्ते की तरह ढह गई।
आशीष नेहरा क्लब की ओर से सर्वाधिक 21 रन प्रणय कुमार ने बनाए। इस मैच के जीत के हीरो रहे देवांश त्रिपाठी (लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच) रहे। दाएं हाथ के लेगब्रेक गेंदबाज देवांश ने किफायती गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। इस मैच के अंपायर रहे कौम्या तिवारी और अजय सिंह और स्कोरर की भूमिका मोहम्मद सैफ ने निभाई।