अवध

पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2023’

जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने की तैयारी की समीक्षा

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2023’ को लेकर जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने समीक्षा बैठक की। कैंप कार्यालय में बैठक के दौरान जिलाधिकारी उत्तर प्रदेश दिवस को पूरी भव्यता के साथ मनाने का निर्देश दिया है।

जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी/जिला सूचना अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश दिवस-2023 के आयोजन के संबंध में विभागवार जानकारी प्रदान की। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद में यूपी दिवस के कार्यक्रम स्थल का अतिशीघ्र चयन कर लें, जिससे समय से सभी तैयारियां पूरी हो सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस-2023 को भव्यता के साथ मनाया जाएगा।

Also Read: शार्ट फिल्म MESSI का ग्लोबल इंपैक्ट, USA से आया बेस्ट इमर्जिंग डायरेक्टर का अवार्ड

Also Read: पत्रकार को मातृ शोक, श्रृंग्वेरपुर घाट पर होगा अंतिम संस्कार

Also Read: जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक सस्पेंड, मुख्यालय से अटैच

Also Read: पहली यात्रा पर रवाना हुआ ‘MV Ganga Vilas’, प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

इस आयोजन में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में आमजन मानस को अवगत कराया जाएगा, सभी विभाग शासकीय योजनाओं से संबंधित अपने स्टाल लगाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि यूपी दिवस-2023 के अवसर पर जनपद में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा और जनपद में निवेश करने वाले उद्यमियों का चयन कर उनका सम्मान किया जाएगा। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग द्वारा ओडोओपी की प्रदर्शनी एवं विक्रय का आयोजन किया जाएगा।

ग्राम विकास विभाग की ओर से सफलतम स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। पंचायती राज विभाग की ओर ग्राम पंचायतों के विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे।

खेल विभाग की ओर से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान होगा। युवा कल्याण विभाग की ओर से विवेकानंद पुरस्कार दिए जाएंगे। माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में रोजगार एवं निवेश की संभावना विषय पर जागरूकता के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा नवीन कृषि तकनीक पर आधारित विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा।

दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण किया जाएगा और टूरिज्म संगोष्ठी पालिसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उद्यान विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, समाज कल्याण विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रमों की रूपरेखा समय से तैयार कर लें। बैठक में सीडीओ ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (फाइनेंस) त्रिभुवन विश्वकर्मा, डीडीओ ओम प्रकाश मिश्र, डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी, उप कृषि निदेशक डा. रघुराज सिंह, डीआईओएस डा. ओमप्रकाश राय, बीएसए भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button