अंतिम यात्रा में विदाई देने को उमड़ा प्रयागराज, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विधानसभा मेजा (यमुनापार) से भाजपा की पूर्व विधायक डा. नीलम करवरिया का पार्थिव शरीर शनिवार की शाम पंचतत्व में विलीन हो गया। गंगा के रसूलाबाद घाट पर पति उदयभान करवरिया ने मखाग्नि दी। इसके पूर्व कल्याणी देवी से अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। घाट पर गारद ने सलामी दी फिर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ।
तीसरे पहर तकरीबन लगभग साढ़े तीन बजे कल्याणी देवी (निज निवास) से निकली अंतिम यात्रा शहर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए तेलियरगंज में स्थित रसूलाबाद घाट पर पहुंची। गोलपार्क चौराहा, खुल्दाबाद, हाईकोर्ट, पानी की टंकी, सिविल लाइंस, मम्फोर्डगंज, ओल्ड कैंट से होते हुए अंतिम यात्रा रसूलाबाद पहुंची। फूलों से सजे ट्रक पर अंतिम यात्रा जिस भी रास्ते से गुजरी, लोगों ने नीलम करवरिया को याद करते हुए नमन किया और अंतिम विदाई दी।
अंतिम यात्रा के दौरान हजारों समर्थक, शहरी, भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, अपना दल, बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी और कार्य़कर्ता शामिल हुए। शाम को नम आंखों से रसूलाबाद घाट पर सभी ने अंतिम विदाई दी। इसके पश्चात रसूलबाद घाट के पंडित ने अंतिम संस्कार के कर्मकांड संपन्न कराए इसके पश्चात पति उदयभान करवरिया ने चिता को मुखाग्नि दी।
पेरोल पर बाहर आए देवर और जेठ ने दिया कांधा
अंतिम यात्रा में पूर्व विधायक के जेठ व पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया और देवर व पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया भी शामिल हुए और कांधा दिया। कपिलमुनि और सूरजभान करवरिया मौजूदा समय में जेल में निरुद्ध हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुबह दस बजे पेरोल पर रिहा करने का आदेश दिया था। कागजी कार्यवाही पूर्ण होने में काफी समय लग गया और दोनों भाई चार बजे जेल सेबाहर आ पाए।
हैदराबाद के निजी अस्पताल में हुआ था निधन
गौरतलब है कि 55 वर्षीय पूर्व विधायक नीलम करवरिया का हैदराबाद में गुरुवार देर रात इलाज के दौरान निधन हो गया। शुक्रवार को पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से वाया वाराणसी प्रयागराज लाया गया। इसके पश्चात पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनार्थ यमुनापार के लखनपुर में कार्यालय पर रखा गया। उसके पश्चात आज कल्याणी देवी स्थित उदयभान करवरिया के निज आवास पर हजारों लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।
मंत्री, सांसद और विधायकों ने जताई संवेदना
पूर्व विधायक नीलम करवरिया की अंतिम यात्रा विदाई देने के लिए राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, सांसद प्रवीण पटेल, पूर्व सांसद रीताबहुगुणा जोशी, पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, राजमणि कोल, पीयूषरंजन निषाद, विनोद सोनकर, रमेशचंद्र द्विवेदी, जिपं अध्यक्ष डा. वीके सिंह, एमएलसी केपी श्रीवास्तव, निर्मला पासवान, नीरज त्रिपाठी, राजेंद्र मिश्र, विनोद प्राजपति, कविता पटेल तमाम पार्टी नेताओं ने अंतिम विदाई दी।
रेवतीरमण सिंह, अनुग्रह नारायण ने जताया शोक
समाजवादी पार्टी से पूर्व सांसद रहे कुंवर रेवतीरमण सिंह, कांग्रेस से पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र, कर्मचारी नेता सुभाष पांडेय, विनय पांडेय, राम आसरे मिश्र, विश्वनाथ पांडेय, शिवदत्त पांडेय समेत तमाम नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके अलावा अधिवक्ताओं और तमाम संगठनों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है। शुक्रवार से लेकर शनिवार की शाम अंतिम संस्कार होने तक कल्याणी देवी से लेकर रसूलाबाद घाट तक पूर्व विधायक के निधन पर शोक जताने वालों का तांता लगा रहा।
One Comment