इलाहाबाद लोकसभा सीट पर मिली हार की समीक्षा को भाजपाइयों ने की बैठक, कार्य़कर्ताओं का बढ़ाया उत्साह
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि चुनाव में हार या जीत, दो में एक निश्चित है। हार हुई है तो उसके कारण भी होंगे। हार से निराश होकर भाजपा का कार्यकर्ता शिथिलता नहीं होगा बल्कि और तेज़ी के साथ कमियों में सुधार करते हुए सफलता का मार्ग प्रशस्त करने में जुट जाता है।
विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इलाहाबाद लोकसभा सीट पर मिली हार की समीक्षा करते हुए विजय बहादुर पाठक ने कहा, यह आलोचना नहीं विवेचना है। हमें कमियों में सुधार कर आगे बढ़ना होगा। 21 जून को योगा दिवस, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस, आपात काल पर संगोष्ठी एवं मीसाबंदियों के सम्मान समारोह की सफलता के साथ सभी कार्यकर्ता अभी सेजुट जाएं।
बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. देवेंद्र शर्मा ने कहा, कार्यकर्ता न झुकता है, न ही रूकता है। चुनाव हमारा कार्यकर्ता लड़ता है और जीतता है। इस बार नहीं तो आगे फिर जीतेंगे। राज्य और केंद्र में योगी-मोदी की सरकारें कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष (यमुनापार) विनोद प्रजापति ने आगामी कार्यक्रमों की सफलता की योजना बनाते हुए सभी का आभार जताया। बैठक को लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल, लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल ने भी संबोधित किया। संचालन जिला महामंत्री राजेश शुक्ल ने किया। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि समीक्षात्मक बैठक के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने एक-एक कर व्यक्तिगत सुझाव प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक को सौंपे।
21 जून को मंडल स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस, 23 जून को डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, 25 जुलाई को आपात काल पर संगोष्ठी, 30 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” के साथ 23 जून से 6 अगस्त, 2024 डा. श्यामप्रसाद के जन्मजयंती संग से पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में बारा, करछना, मेजा, कोरांव विधानसभा के सभी जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्रियों ने भाग लिया।
One Comment