अवध

कॉमन होती जा रही बीपी, थायराइड, सुगर, लिवर और किडनी की बीमारी

जीवन रेखा नर्सिंग होम के फ्री हेल्थ कैंप में आए विभिन्न बीमारियों के 220 मरीज

प्रयागराज (राहुल सिंह). गुरुवार को जीवन रेखा नर्सिंग होम में फ्री हेल्थ कैंपका आयोजन किया गया। युनाइटेड मेडिसिटी के सहयोग सेआयोजित निशुल्क हेल्थ कैंप में कोरांव क्षेत्र से 220 मरीज आए। रोगियों में बीपी, थायराइड, सुगर, लिवर और किडनी की बीमारी के साथ-साथ सीजनल बीमारियों के रोगी शामिल रहे। सभी की जांच के साथ-साथ दवा व सलाह प्रदान की गई।

जीवन रेखा नर्सिंग होम, कोरांव के डायरेक्टर डा. अशोक मिश्र ने बताया कि बदलती जीवनशैली, अनियमित खान, थाली में पौष्टिक तत्वों की कमी, अवसाद, काम का दवाब लोगों को समय से पहले गंभीर रोगों की गिरफ्त में ले रहा है। एक दशक पहले तक जो बीमारियों कामन नहीं हुआ करती थीं, अब वही कामन होती जा रही हैं। हर तीसरा-चौथा व्यक्ति बीपी, थायराइड, सुगर, लिवर और किडनी की बीमारी की दहलीज पर खड़ा है।

खेलकूद में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा भारत का युवाः सांसद रीता जोशी
जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताः 800 मीटर दौड़ में सागर, विनय, कविता, खुशी को प्रथम स्थान

अशोक मिश्र नेबताया कि युनाइटेड मेडिसिटी से डा. अश्वनी भटनागर, डा. चितवन सिंह, डा. एके परिहार और पैरामेडिकल से नदीम, कंचन, निशा वर्मा, कृष्ण मौर्य और जीवन रेखा नर्सिंग होम के समस्त स्टाफ ने मेडिकल कैंप के सफल आयोजन में सहयोग दिया।

लालापुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो वारंटी, तमंचा संग एक अभियुक्त धराया
 पुण्यतिथि पर प्रखर समाजवादी चिंतक डा. लोहिया को दी गई श्रद्धांजलि

कैंप संयोजक नरेंद्र कुमार द्विवेदी व संतोष कुमार यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि 220 मरीजों का निशुल्क हेल्थ चेकअप किया गया, साथ ही दवाएं दी गईं। रोगियों में बीपी, सुगर, थायराइड, कमर दर्द, बुखार-जुकाम के साथ लिवर और किडनी के रोगी भी शामिल रहे। अंत में डा. अशोक मिश्र ने युनाइटेड मेडिसिटी की टीम और समस्त स्टाफ व क्षेत्रीय लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा, इस तरह का आयोजन आगे भी किया जाता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button