प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ जनपद में दो दिन मनाई जाएगी। वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति के तत्वावधान में पूर्व सैनिक कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई, 1999) की 25वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम 25 व 26 जुलाई 2024 को होंगे।
यह जानकारी देते हुए कारगिल युद्ध विजेता श्यामसुंदर सिंह पटेल ने बताया कि विजय दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जुलाई को चार बजे वीर शहीदों को पुष्पांजलि व सलामी के साथ नमन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सैन्य युद्ध स्मारक स्मृतिका स्थल डीएसओआई पोनप्पा रोड न्यू कैंट में होगा।
इसी तरह अगले दिन यानी विजय दिवस के मौके पर 26 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे से मध्यान्ह 2:00 बजे तक कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर परिचर्चा व वीर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा। यह कार्यक्रम सत्संग भवन लाल बहादुर शास्त्री तपोवन पार्क पोनप्पा रोड, न्यू कैंट में होगा।
श्यामसुंदर सिंह पटेल ने सभी पदाधिकारी, सदस्यों, पूर्व सैनिक, कारगिल युद्ध के प्रतिभागी कारगिल युद्ध विजेता, वीर नारियों से दोनों कार्यक्रमों शिरकत करने कीअपील की है।