परेड ग्राउंड में एक मार्च को होगी 1000 से अधिक जोड़ों की शादी
मंडल स्तरीय आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा, मातहत अफसरों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित निर्माण कामगार कन्या विवाह योजना को लेकर बैठक हुई। बैठक में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की व्यस्क पुत्रियों के लिए एक मार्च, 2023 को परेड ग्राउंड (Parade Ground), माघ मेला क्षेत्र में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई।
उप श्रमायुक्त राजेश मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ के लाभार्थीं शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना में लाभार्थीं को कुल 75 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सीधे आवेदक के खाते में एसएनए के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी, जिसमें से लाभार्थी को 65 हजार रूपये की आर्थिक सहायता और 10 हजार रूपये पोशाक के लिए दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः फर्जी शिकायत करने वालों पर कसी जाएगी नकेलः एडीएम
यह भी पढ़ेंः उत्कृष्ट कार्य कर बीसी सखियों ने की कमाई, सीडीओ ने किया सम्मानित
यह भी पढ़ेंः छात्रवृत्ति पाने को आधार नंबर से लिंक करवाएं बैंक खाता
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर अच्छे ढंग से साफ-सफाई, चूना छिड़काव, पेयजल के लिए स्वच्छ पानी व शौचालयों की व्यवस्था का उत्तर दायित्व नगर निगम को दिया है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के पास पार्किंग की समुचित व्यवस्था के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात को निर्देशित किया है। कार्यक्रम स्थल पर श्रम विभाग से संबंधित योजनाओं की होर्डिंग लगाने के लिए श्रम विभाग को निर्देशित किया है। कार्यक्रम स्थल पर महिला सुरक्षा कर्मिंयों की तैनाती की जाएगी।
डीएम ने सीएमओ को कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस सहित पर्याप्त मात्रा में मेडिकल टीम तैनात करने को कहा है। इसके अलावा रोशनी, साउंड सिस्टम की जिम्मेदारी संबंधित को सौंपी गई है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम वित एवं राजस्व जगदंबा सिंह, जिला विकास अधिकारी भोला नाथ कनौजिया मौजूद रहे।