अवध

जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज, सैनिक बंधु की मासिक बैठक परसों

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जेम पोर्टल पर होने वाले परिवर्तनों और उपयोग में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए एक जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आज (15 जून, 2023) होगा।

उपायुक्त (उद्योग) ने बताया कि जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदारी करने, जेम पोर्टल पर समय-समय पर हो रहे बदलावों और दिक्कतोंके मद्देनजर राज्य जेम प्रकोष्ठ द्वारा 15 जून को संगम सभागार कक्ष में दोपहर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जनपद के समस्त  Buyers और Sellers, स्थानीय उद्योग संघ, एमएसएमई संघ, स्थानीय निर्माता, विक्रेता, अनुसूचित बैंक, केंद्रीय पीएसयू के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

 विधायक के पास पहुंची ठगी पीड़ित परिवार की समस्या, सौंपा ज्ञापन
रक्तदान करने से न्यून हो जाती है हृदयाघात की आशंकाः डा. नाज फात्मा

जिला सैनिक बंधु की मासिक बैठक 17 को

प्रयागराज.  जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन भारतेंद्र सिंह कंवर (अवकाश प्राप्त) ने बताया कि जिला सैनिक बंधु की मासिक बैठक 17 जून को दोपहर साढ़े बारह बजे से होगी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा होने वाली यह बैठक संगम सभागारमें होगी, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री करेंगे। इस बैठक में जिले के नामित पदाधिकारी एवं सभी विकास खंडों के पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित अपनी-अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं।

 दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी सस्पेंड, मारपीट के मामले में की थी लापरवाही
 जितनी ज्यादा मेहनत, उतनी बड़ी सफलताः टॉपर्स के खाते में आए एक-एक लाख रुपये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button