त्योहार से पहले खाक हो गई गृहस्थीः भीषण आग में 43 क्विंटल खाद्यान्न जला
मोढ़ क्षेत्र के बरमोहनी गांव में शार्ट सर्किट से हुआ हादसा
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). शार्ट सर्किट के कारण शनिवार को दोपहर आग लगने की एक घटना में लाखों रुपये की क्षति हो गई। सीजन का त्योहार शुरू होने से पहले हुई इस दुर्घटना में भुक्तभोगी को भारी नुकसान हुआ है। आग पर काबू पाने के दौरान दो लोग झुलस भी गए। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक मोढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बरमोहनी निवासी संजय यादव प्रधान के खपरैल नुमा कच्चा और काफी बड़ा मकान है। शनिवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे शार्ट सर्किट से मकान मेंआग लग गई। जब तक लोगों कोइसकी जानकारी होपाती, आग मकान में फैलने लगी थी।
पति से झगड़े के बाद वंदना लगाई फांसी, बिन मां का हो गया दुधमुंहा बच्चा |
इस घटना में 25 कुंतल गेहूं, 18 कुंतल चावल के साथ घर में रखी पेटी, बाक्स में रखे कीमती कपड़े, नगदी, जेवरात इत्यादि जलकर राख हो गए। आग बुझाने की कोशिश में संजय यादव प्रधान का पैरझुलस गया, जबकि राहुल यादव का हाथ जल गया।
आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, आग सिर्फ दो कमरों तक ही फैल पाई थी। यदि और आगे बढ़ती तो और भारी नुकसान होता।
सुन लो तस्करी करने वालों, बांग्लादेश और महाराष्ट्र के बीच में भदोही भी पड़ता है! |
फर्राटा रेस के विनर सुनील कुमार ने लगाई हैट्रिक, तीन गोल्ड संग मिला चैंपियन का खिताब |