पत्नी जताई अनहोनी की आशंका, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
प्रयागराज (राहुल सिंह). शनिवार की शाम परिचितों के साथ घर से निकले व्यक्ति का शव रविवार की सुबह नहर में पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि डूबने से मौत हुई है। हालांकि, पत्नी ने अनहोनी की आशंका जाहिर की है। कोरांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में स्थिति साफ हो जाएगी।
यह प्रकरण कोरांव थाना (यमुनानगर) क्षेक्ष के कोसफरा गांव का है। जानकारी के मुताबिक कोसफरा निवासी ताज मोहम्मद शनिवार की शाम आसपास के कुछ लोगों के साथ घर से निकला था। इसके बाद वह रातभर घर नहीं लौटा। पत्नी ने संभावित स्थानों पर पूछताछ की, पता किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
इधर, रविवार की सुबह कोसफरा गांव से गुजरी बड़ी नहर में ताज मोहम्मद का उतराया हुआ शव मिला। शव मिलने की जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए। सूचना पर रोते-बिलखते परिजन भी पहुंच गए। मौके पर आई पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और चीरघर भेजा।
पत्नी रजिया बेगम ने अनहोनी की आशंका जाहिर की है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। कोरांव पुलिस का कहना हैकि शव को पीएम के लिए भेज गया है। पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी और उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
बताया जाता है कि जिस स्थान पर ताज मोहम्मद का शव मिला है, उसी स्थान पर रोजाना शाम को शराबियों काजमघट लगता है। ऐसे में ताज मोहम्मद के साथ अनहोनी की आशंका से इंकार भी नहीं किया जा सकता। फिलहाल, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।
One Comment