Revenue Council: पांच वर्ष पुराने राजस्व वादों को सबसे पहले निस्तारित करने का आदेश
राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने की मंडलीय समीक्षा, राजस्व वादों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का निर्देश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). राजस्व परिषद (Revenue Council) के अध्यक्ष संजीव मित्तल (Sanjiv Mittal) ने मंगलवार को राजस्व के कार्यों की मंडलीय समीक्षा की। गांधी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में रियल टाइम खतौनी, स्वामित्व योजना, लंबित राजस्व वादों के निस्तारण, दाखिल-खारिज, सीमांकन, वरासत सहित अन्य विषयों की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
अध्यक्ष संजीव मित्तल ने रियल टाइम खतौनी के कार्य को तेजी से कराए जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने प्रत्येक तहसीलों में चार कंप्यूटर आपरेटर की तैनाती कर रियल टाइम खतौनी के कार्य को पूरा करवाया जाए। इसकी जानकारी देने के लिए मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण दिलाया जाए।
URC portal पर करवाएं पंजीकरणः सूक्ष्म उद्यमियों को मिलेगा पांच लाख का दुर्घटना बीमा |
गाजे-बाजे के साथ आई बारात, फिर कुछ ऐसा हुआ कि थाने में लेने पड़े सात फेरे |
राजस्व वादों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को वादों को शीघ्रता से निस्तारित करने के लिए कहा है। कहा, पांच साल से ऊपर के लंबित राजस्व वादों को शीर्ष प्राथमिकता पर रखकर निस्तारित किया जाए। दाखिल-खारिज के मामले में निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करवाया जाए। वरासत के कार्यों में भी अधिक समय नहीं लगना चाहिए। सीमांकन एवं धारा-24 के प्रकरणों को भी प्राथमिकता पर रखें।
स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए संजीवमित्तल ने पड़ताल के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करते हुए खतौनी के कार्य को शीघ्रता से कराने के लिए कहा है। इस अवसर पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने आश्वस्त किया कि दिशा-निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, जिलाधिकारी कौशांबी सुजीत कुमार, जिलाधिकारी फतेहपुर श्रुति, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ नितिन बंसल सहित एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि मौजूद रहे।