हज्जी टोला से बालक लापताः घूरपुर से गिरफ्तार किया गया हत्यारोपी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर पंचायत शंकरगढ़ के हज्जी टोला से एक 11 वर्षीय बालक लापता (Child missing) हो गया है। जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ के वार्ड संख्या 10, हज्जीटोला निवासी आयुष वर्मा (11) बुधवार की शाम अपने घर के सामने था। इसी दौरान वह संदिग्ध दशा में गायब हो गया। आयुष ने नीली रंग की शर्ट और उसी रंग का आफ पैंट पहन रखा है।
संदिग्ध दशामें आयुष के गायब होने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। आसपास के अलावा अन्य संबंधित स्थानों पर तलाश करने के बाद जब कोई पता नहीं चला तो पुलिस से मदद मांगी गई। संदिग्ध हालात में आयुष के गायब हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
डेंगू के हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में चलाएं अभियान, नियमित हो एंटीलार्वा का छिड़काव |
इस अवधि में नदियों से मछली पकड़ना और बेचना प्रतिबंधित, जिलाधिकारी ने दिए आदेश |
थाना औद्योगिक पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारोपी, बाइक बरामद
प्रयागराज. थाना औद्योगिक पुलिस ने एक हत्यारोपी को बाइक समेत गिरफ्तार (Murder accused arrested) किया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौबे ने बताया कि धारा- 302, 201 के एक मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त निर्भयलाल पटेल उर्फ बबोल उर्फ मुसीबत लाल पुत्र स्व. संगमलाल (निवासी कैथी, करछना) को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा से की गई।
गिरफ्त में आए हत्यारोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल (UP70-FL-2156) को इसी मामले में वांछित चल रहे अनिल कुमार पटेल उर्फ हरिहर के मकान से बरामद की गई। अनिल की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई राहुल कुमार सिंह, एचसीपी नवीन राय, आशीष यादव, रोली यादव भी शामिल रहीं।
सर्वोच्च प्राथमिकता पर हो निवेशकों की समस्याओं का निपटाराः स्वतंत्रदेव सिंह |
पहाड़ी कला जांच को पहुंचे डीपीओ के सामने चले लात-घूंसे, वादी समेत कई घायल |