वैज्ञानिक जगदीशचंद्र बोस के जन्मदिन पर बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी
प्रयागराज (आरके सिंह). महान वैज्ञानिक जगदीशचंद्र बोस के जन्म दिवस पर एसएलबी इंटर कालेज और नवजीवन पब्लिक स्कूल चनैनी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। करछना क्षेत्र के ग्राम चनैनी में स्थित एसएलबी इंटर कालेज एवं नव जीवन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी लगाकर न सिर्फ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, बल्कि बच्चों में विज्ञान के प्रति बढ़ती रुचि को भी जाहिर किया।
विद्यालय के प्रबंधक निर्मल सिंह ने फीता काटते हुए जगदीशचंद्र बसु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के होनहारों ने इस अवसर पर बढ – चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों के द्वारा मिसाइल, रोबोट, सेंसर स्विच से दुनिया के किसी कोने में रहकर अपने घर के फैन, बल्ब आदि को कंट्रोल किया जा सकता है, का प्रदर्शन किया गया।
यह भी पढ़ेंः गाढ़ा कटरा में 200 गोवंशों को मिलेगा सहारा, सीडीओ ने आश्रय स्थल का किया शुभारंभ
यह भी पढ़ेंः 5.9 करोड़ रुपये की नकली मलेशियन और इंडोनिशयन ब्रांड की एक ट्रक सिगरेट बरामद
इसके अलावा वेस्ट मैटेरियल रिसाइकलिंग कर विद्युत बनाना, वाटर सर्कल आदि के प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर बच्चों ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप साजवान, विनय पांडेय, अजीत मिश्र, राकेश शर्मा, अखिलेश सिंह, देवेंद्र पांडेय, इंद्रजीत वर्मा और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद रहे।