अवधताज़ा खबरराज्य

मतदान केंद्र पर भीड़ बढ़े तो आप भी सतर्क हो जाएः पुलिस कमिश्नर

सीपी ने बाहर से आई पैरामिलिट्री, पुलिस बल को रिजर्व पुलिस लाइन में दी गाइडलाइन की जानकारी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). छठवें चरण का मतदान 25 मई को होना है। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गुरुवार की शाम पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने पैरामिलिट्री समेत सुरक्षा बल के जवानों की ब्रीफिंग की।

पुलिस कमिश्नर ने कहा, मतदान के दिन चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन (MCC) का अक्षरशः पालन करें। मतदान के दौरान बूथ में एक-एक मतदाता को अंदर जाने दें। अंदर फोन, कैमरा प्रतिबंधित है। इस दौरान कोई भी सेल्फी नहीं लेगा। सुबह मॉकपोल से पहले ही सभी लोग तैयार होजाएं। पूरे मतदान के दौरान किसी भी कीमत पर मतदान केंद्र को खाली नहीं (Don’t leave together) छोड़ना है। कम से कम एक कर्मचारी हर वक्त बूथ की निगरानी करता रहे।

सीपी ने कहा कि प्रचंड गर्मी कीवजह से सुबह-शाम ज्यादा संख्या में मतदाता आते हैं, ऐसे समय में ही अवांछनीय तत्वों के सक्रिय होने की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए जब भी भीड़ ज्यादा हो, आप सबकी सक्रियता भी तेज होनी चाहिए। अनावश्यक भीड़ न लगने दें। मतदाताओं के बीच निर्धारित दूरी बनाएं।

इसके अलावा मतदान केंद्र पर आने वाले दिव्यांग, अशक्त मतदाताओं की मदद की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मतदाता के पास जो पर्ची है, उस पर किसी पार्टी अथवा प्रत्याशी का नाम न हो।

पोलिंग पार्टियों के साथ लगे सुरक्षा कर्मियों की जिम्मेदारी है कि वह सुरक्षित मतदान स्थल तक पहुंचाएं और बाद में उसी वाहन से स्ट्रांग रूम तक ईवीएम को सुरक्षित लेकर आएं।

मॉकपोल या पोल के दौरान किसी ईवीएम में कोई समस्या आती है तो संबंधित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट या फिर मास्टर ट्रेनर से तत्काल संपर्क करें। इसके अलावा सुरक्षा के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी), स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), वीडियो निगरानी टीम (वीएसटी) 24 घंटे सक्रिय रहेगी।

गुरुवार शाम से दो दिन के लिए बंद हुए मयखाने

अंतर्राज्यीय सीमा पर बनाए गए पुलिस चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग की जाए। क्यूआरटी, क्लस्टर मोबाइल, सेक्टर मोबाइल, जोनल मोबाइल, रिजर्व मोबाइल में लगी टीम लगातार भ्रमण करती रहे। गुरुवार शाम से ही शराब की दुकानें 25 मई को चुनाव समाप्ति तक के लिए बंद रहेंगी। इसलिए इसकी भी जांच की जाए।

होटल, सराय, कमेटी हॉल, गेस्ट हॉउस आदि की नियमानुसार चेकिंग सुनिश्चित की जाए। पोलिंग सेंटर पर किसी भी व्यक्ति या दल से कोई सहायता या खाद्य सामग्री न ली जाए।

संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर बढ़ाएं आत्मविश्वास

संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करें और स्वतंत्र मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करें। चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद, वह व्यक्ति जो उस क्षेत्र के मतदाता नहीं है, उन्हे तत्काल चुनाव क्षेत्र से बाहर किया जाए।

मतदान केंद्रों से 100 मीटर की परिधि में चुनाव, पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों के अतिरिक्त किसी व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन, वायरलेस आदि का प्रयोग प्रतिबंधित है। सेल्फी प्वाइंट पर ही सेल्फी ली जाए।

गर्मी के मद्देनजर अपनी सेहत का भी रखें ध्यान

गर्मी के मद्देनजर सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी-अपनी सेहत का ध्यान रखें, अपने साथ दैनिक उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री और पानी की व्यवस्था अपने पास अवश्य रखें। चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी पूरी सतर्कता के साथ चुनाव संपन्न करवाएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

इस मौके पर एसीपी, सीडीओ, सभी डीसीपी, एसीपी क्राइम के अलावा अन्य राज्यों से आई फोर्स के अधिकरी, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button