
गोपीगंज पुलिस ने 13 कार्टून व चार बोरी पटाखा के साथ एक गिरफ्तार
भदोही (संजय सिंह). पटाखा के अवैध कारोबारियों के खिलाफचलाए जा रहे अभियान के दौरान गोपीगंज पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखा के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बिना किसी लाइसेंस के घरको ही गोदाम बना रखा था। आरोपी का सुसंगत धाराओं में चालान भेज दिया गया है।
चौकी प्रभारी कस्बा गोपीगंज अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि सटीक सूचना पर कस्बा गोपीगंज में मिर्जापुर रोड काली मोहाल मंदिर के पीछे स्थित एक मकान में छापा मारा गया, जहां अवैध रूप से पटाखा भंडारण मिला। आरोपी पवन गुप्ता पुत्र जवाहरलाल गुप्ता को गिरफ्तार करने के साथ ही 13 कार्टून व 04 बोरियों में विभिन्न प्रकार के अवैध पटाखे बरामद किए गए।
बरामद पटाखा के संबंध में कोई अधिकार प्रमाण पत्र न होने पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा-288 बीएनएस व 9B विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गईहै। छापा मारनेवाली टीम में प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता के साथ मुख्य आरक्षी मिथिलेश सिंह व अरुण कुमार भी शामिल रहे।