प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सराय ममरेज पुलिस ने एक व्यक्ति को भारी मात्रा में पटाखा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे व निशानदेही पर पुलिस ने पांच बोरियों के साथ-साथ आधा दर्जन बड़े कार्टून में रखा गया पटाखा (कुल वजन दो क्विंटल) बरामद किया है।
सराय ममरेज थाने के एसआई संजय कुमार मौर्य ने बताया कि आज पुलिस टीम ने गनेश गुप्ता पुत्र सूर्यलाल गुप्ता (निवासी ग्राम सोरो बाजार) के यहां छापा मारा। मौके से पांच बोरी व छह कार्टून में भारी मात्रा में विस्फोटक पटाखा बरामद हुआ है।
सरायममरेज पुलिस ने धारा- 288 व 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम का केस दर्ज कर आरोपी का चालान भेज दिया है। संजय कुमार मौर्य ने बताया कि गनेश गुप्ता के पास विस्फोटक पटाखों के क्रय-विक्रय एवं भंडारण के संबंध में कोई वैध कागजात उपलब्ध नहीं था। पटाखों के भंडारण वाले स्थान पर किसी प्रकार के अग्निशमन उपकरण एवं बचाव सामाग्री आदि की व्यवस्था नहीं की गई थी।