प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बरीबोझ में हुई सड़क दुर्घटना मेंएक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो कांवरिया घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया है। जैसे ही हादसे की सूचना मृतक के घर पहुंची, रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। लालगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघरभेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बरीबोझ केपास दो बाइक में आमने सामने टक्कर होगई। रफ्तार ज्यादा होने के कारण दोनों बाइक पर सवार तीनों लोग लहूलुहान हो गए। घायलों को सीएचसी लालगंज ले जाया गया, जहां एक बाइक सवार 22 वर्षीय अंकित विश्वकर्मा पुत्र शिवलाल (निवासी सोहागपुर, लालगंज) को मृत घोषित कर दिया गया।
अंकित घर से पेट्रोल भरवाने के लिए स्थानीय पेट्रोल पंप जा रहा था। इसी दौरान मानिकपुर से गंगाजल लेकर जलाभिषेक करने घुइसरनाथ जा रहे लोगों की बाइक से टकरा गया।
जबकि हादसे में सांगीपुर थाना क्षेत्र के सरुआ निवासी राजकुमार व श्यामू गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों ट्रामा सेंटर, लालगंज में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही की।