भदोही (विष्णु दुबे). प्रोफेसर आकांक्षा त्रिपाठी के प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त होने के पश्चात केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय, औराई को नया प्राचार्य मिल गया है। मंगलवार को प्रोफेसर डा. पीएन डोंगरे ने नये प्राचार्य के रूपमें कार्यभार ग्रहण कर लिया है। डा. पीएन डोंगरे इसके पूर्व राजकीय पीजी कॉलेज चुनार, मीरजापुर में इसी पद पर कार्यरत थे।
प्रोफेसर पीएन डोंगरे 17 वर्ष तक काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर में वनस्पति विज्ञान विभाग में अध्यापन की जिम्मेदारी निभाई, साथ पांच वर्ष प्राचार्य का उत्तरदायित्व सम्यक पूर्वक निर्वहन किया।
महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या व वरिष्ठ प्रोफेसर रीना सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं कर्मचारीगणों ने डा. पीएन डोंगरे के प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण करने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इसी दौरान महाविद्यालय में प्रयोगशाला परिचर के रूप में पिछले 17 वर्ष से कार्यरत हरेकृष्ण मिश्र का स्थानांतरण राजकीय पब्लिक लाइब्रेरी प्रयागराज होने पर प्राचार्य डा. पीएन डोंगरे ने अंगवस्त्रम पहनाकर एवं माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर रीना सिंह, प्रोफेसर आराधना वर्मा, प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्र, प्रोफेसर लक्ष्मी यादव, प्रोफेसर रमोद कुमार मौर्य, प्रकाशचंद्र गुप्त, डा. सुचिता वर्मा, ज्योत्सना जायसवाल, मोहम्मद आकिफ तौफीक, डा. प्रज्ञा वर्मा, डा. सोहन कुमार यादव, प्रवीण राय, जय कुमार, अनुज कुमार सिंह, डा. अमरनाथ जैन. डा. अरविंद कुमार उपाध्याय. डा. योगेंद्रलाल वर्मा, डा. श्वेता त्रिपाठी, वरिष्ठ लिपिक प्रवीण कुमार दुबे, डा. निशा मिश्रा, शिवम द्विवेदी, प्रवीण शुक्ल, महेंद्र कुमार, राजन, राजकुमारी, अशोक कुमार यादव मौजूद रहे।