अवधताज़ा खबरपश्चिमांचलपूर्वांचलबुंदेलखंडराज्य

सुबह-शाम छह घंटे कटेगी बिजली, फ्री बिजली के लिए 15 जुलाई तक करें आवेदन

The live ink desk. विद्युत विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों (ALDC सारनाथ से संबद्ध) में छह घंटे बिजली कटौती का आदेश जारी किया है। यह कटौती दो किश्त में की जाएगी। यूपीएसएलडीसी के अधीक्षण अभियंता (सिस्टम कंट्रोल) के द्वारा जारी किया गया यह आदेश अल्पसमय के लिए है, जो एक जुलाई से 31 जुलाई, 2024 तक प्रभावी रहेगा।

विद्युत विभाग के आदेश के मुताबिक एस-1ए और एस-1बी जिलों में कटौती अलग समय निर्धारित किया गया है, जबकि एस-2ए और एस-2बी में अलग समय पर बिजली कटौती की जाएगी।

एस-1ए में शामिल जनपद प्रयागराज, भदोही, वाराणसी, बलिया, देवरिया, गाजीपुर, कुशीनगर, मऊ संतकबीरनगर और सोनभद्र में बिजली कटौती का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम को 16.15 बजे से 17.45 बजे तक निर्धारित किया गया है।

इसी तरह उपरोक्त जनपदों के ही एस-1बी वाले क्षेत्रों में सुबह सवा छह बजे से सवा नौ बजे तक और 11.15 बजे से 14.15 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसी क्रम में एस-2ए के जनपद प्रतापगढ़, कौशांबी, जौनपुर, आजमगढ़, बस्ती, चंदौली, फतेहपुर, गोरखपुर, महराजगंज, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर में प्रातःकालीन सात बजे से दस बजे तक और दूसरे पहर साढ़े बारह बजे से साढ़े तीन बजे तक की कटौती की जाएगी। जबकि इन्ही जनपदों के एस-2बी सेक्शन में प्रातः 4.55 बजे से 7.55 बजे तक और शाम को 16.00 बजे से 19.00 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। खास यह है कि ताज टिप्रेजियम क्षेत्र में आने वाली तहसीलों और ग्रामीण क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली दी जाएगी।

फ्री बिजली के लिए अब 15 जुलाई तक करवाएं पंजीकरण

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा निजी नलकूप चलाने वाले किसानों के लिए मुफ्त विद्युत योजना संचालित कीजा रही है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को 30 जून तक की मोहलत दी गई थी। प्रदेश सरकार ने किसान हित व सुविधा को देखते हुए पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। निजी नलकूप चलाने वाले किसान भाई अब 15 जुलाई, 2024 तक संबंधित केंद्र में पंजीकरण करवा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button