अवधताज़ा खबरराज्य

मिड जून में कहर ढा रही गर्मी, शंकरगढ़ में हीटवेव से बुजुर्ग की मौत

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मिड जून में गर्मी कहर ढा रही है। तापांतर में कमी आने के कारण रात को भी चैन नहीं मिल रहा है। हीटवेव से काल कवलित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को यमुनानगर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हीटवेव से मौत हो गई।

शंकरगढ़ के बैरी, बसहरा उपरहार के रहने वाले 70 वर्षीय लाल बहादुर पुत्र जयराम की गर्मी की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि लाल बहादुर सिंह रविवार की सुबह पशुओं को पानी पिलाने के लिए अमिलहाई तालाब पर गए थे। वहीं धूप की चपेट में आकर बेहोश हो गए।

जानकारी होने परपरिजन उन्हे लेकर हास्पिटल गए, जहां डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। भीषण गर्मी के कारण मध्य प्रदेश से सटे प्रयागराज के क्षेत्रों में हाहाकारकी स्थिति बनी हुई है। सुबह होते ही तल्ख धूप चुभने लगती है और सांझ ढलने के बाद भी वातावरण भट्ठी की तरह दहकता रहता है।

गर्मी के ही कारण रविवार को दोपहर एक कार में आग लग गई। हालांकि इसे शार्ट सर्किट से हुआ हादसा माना जा रहा है। अर्टिगा कार से पांच लोग एक आश्रम से चित्रकूट जा रहे थे। जैसे ही कार नये यमुना पुल पर पहुंची, कार से धुआं निकलनेलगा। आशंका होने पर कार सवार कार छोड़कर भाग निकले और देखते ही देखते पूरी कार आग की लपटों में समा गई। हालांकि, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पिछले पखवारे भर की बात करें तो लगभग दर्जनभर वाहनों के जलने की घटनाएं प्रयागराज में हो चुकी हैं।

रविवार को ही नैनी कोतवाली क्षेत्र में बांध रोड के नीचे एक शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई और चीरघर भेजा। मृतक अरैल का निवासी था। आशंका है कि यह मौत भी गर्मी कीवजह से हुई है।

मौसम विभाग ने पूरे सूबे के लिए चेतावनी जारी की है। यह गर्मी अगले 19 जून तक बरकरार रह सकती है, इसके बाद ही गर्मी के कुछ नम होने के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक जौनपुर, भदोही, चंदौली, सोनभद्र, वाराणसी, ललितपुर, महोबा, मिर्ज़ापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, औरैया, हमीरपुर, जालौन, झाँसी, कानपुर, आगरा, इटावा, फतेहपुर, फ़िरोज़ाबाद के अधिकांश हिस्सों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है।

शनिवार को पूरे प्रदेश में हीटवेव की चपेट में आने से 33 लोगों के निधन की भी खबर है। इस दौरान रात का पारा सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है। कल भी प्रचंड लू की आशंका व्यक्त की गई है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 19 जून को तेज हवाओं के साथ फुहारों के पड़ने के आसार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button