जम्मू के सिधरा में आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़
नई दिल्ली (the live ink desk). बुधवार सुबह साढ़े सात बजे से जम्मू के सिधरा इलाके में आतंकवादियों (terrorists ) और सेना के जवानों (army personnel) के बीच मुठभेड़ (Encounter) जारी है। मालूम हो की यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों के साथ दो से तीन आतंकवादियों के बीच चल रही है। इसके पश्चात सुरक्षाबलों को अतिरिक्त मदद पहुंचाई गई है।
बता दें कि इस घटना की पुष्टि करते हुए जम्मू क्षेत्र के एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा, सिधरा (Sidhra) इलाके में दो से तीन आतंकवादी मौजूद हैं। इससे पहले बीते सोमवार को पुंछ इलाके से आतंकवादियों के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। इस गिरफ्तारी के लिए सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया था। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक पिस्टल और अन्य हथियार बरामद हुए थे। कुल मिलाकर बुधवार सुबह से ही जम्मू में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
यह भी पढ़ेंः तुर्की और इजराइल के बीच राजनयिक संबंध बहाल, सौंपा विश्वास पत्र
यह भी पढ़ेंः यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर की बात