पूर्वांचलराज्य

अपने क्षेत्र में एक-एक सड़क बनवा सकेंगे शंकरगढ़ के सभासद

बारा विधायक डा. वाचस्पति ने नगर पंचायत शंकरगढ़ में की बैठक

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार की बारा विधानसभा में स्थित नगरपंचायत शंकरगढ़ के सभासद अपने-अपने क्षेत्र में एक-एक सड़क बनवा सकेंगे। यह सड़क बारा विधायक डा. वाचस्पति की निधि से बनवाई जाएगी। क्षेत्रीय सभासदों के साथ हुई बैठक में बाराविधायक ने सभी सभासदों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया।

चेयरमैन के प्रतिनिधि और सभी 12 वार्डों के सभासदों के साथ हुई बैठक में एमएलए डा. वाचस्पति नगर पंचायत की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निदान का आश्वासन दिया। सड़क, बिजली, जलनिकासी पानी आदि की समस्याओं को स्थाई समाधान परबल देते हुए बारा विधायक ने सभी दर्जनभर वार्डों में विधायक निधि से एक-एक सड़क बनवाने कीघोषणा की।

सभासदों सेकहा कि वह जल्द से जल्द कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें, ताकि सड़कों के निर्माणकी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। सभासदों ने शंकरगढ़ की सबसे बड़ी और ज्वलंत समस्या पेयजल संकट से अवगत कराया। इसके अलावा बरसात केदिनों में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।

वार्ड संख्या दस मेंहुई बैठक में एसओ ओमप्रकाश, मंडल अध्यक्ष, अखिलेश सिंह, मनोज त्रिपाठी, शिवसेवक, कमलेश कुमार, आरके सिंह, मनपूरन सिंह, दीपक केसरवानी, सतीश त्रिपाठी, अतुल यादव, प्रकाशचंद्र गुप्ता, डा. विनोद त्रिपाठी, पप्पू भारती आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button