ताज़ा खबरभारत

भारतीय सेना के वाहन पर आतंकी हमला, JCO समेत पांच जांबाज शहीद

The live ink desk.  जम्मू-कश्मीर के कठुआ के माचेडी इलाके में आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया। इस हमले में पांच जवान शहीद हुए हैं, जबकि पांच जवानोंको मिलिट्री हास्पिटल पठानकोट के लिए रेफर किया गया है। शहीद हुए जवानों में एक जेसीओ भी शामिल है। इस हमले केबाद से भारतीय सेना ने माचेड़ी इलाके की घेराबंदी करतलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

सेना ने स्पेशल फोर्स के कमांडों को लगा दिया है। बताया जाता है कि घात लगाकर किए गए हमले में सेना का वाहन पर फायरिंग के साथ-साथ ग्रेनेड से भी हमला किया गया। मौके पर अतिरिक्त फोर्स को लगाया गया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिलावर की चिकित्साधिकारी शीला देवी ने मीडिया को बताया कि पांच घायल जवानों को यहां लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सैन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। सोमवार को हुए इस टेरर अटैक के बाद उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सेना के जिस वाहन को आतंकियों ने निशाना बनाया था, वह सैन्य दस्ता कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार में बदनौता गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर रूटीन गश्त पर था। दूसरे पहर तकरीबन तीनबजे हुए इस हमले के तत्काल बाद सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की,लेकिन हमलावर आतंकी नजदीकी जंगलों में भाग निकले। कठुआ के माचेडी इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान आज भी जारी है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में शहीदों को नमन किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- मैं बदनोटा, कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकवादी हमले में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की शहादत से बहुत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। राष्ट्र इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है। आतंकवाद विरोधी अभियान जारी हैं और हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए दृढ़ हैं। मैं इस नृशंस आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button