ताज़ा खबरभारतराज्य

NEET-PG: प्रश्नपत्र अभी बना ही नहीं और लीक भी हो गया! माफिया बना रहे बेवकूफ

एनबीईएमएस (NBEMS) ने धोखाधड़ी करने वालों और उनके साथियों के खिलाफ़ दर्ज कराई शिकायत

The live ink desk.  कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सोशल मीडिया पर नीट-पीजी 2024 परीक्षा के पेपरलीक (Paper Leak) की खबरें प्रसारित की जा रही हैं। यह खबरें पूरी तरह से झूठी और भ्रामक हैं।

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) का कहना है कि कुछ ठग (जालसाज) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से झूठे और फर्जी दावे कर रहे हैं। धोखेबाज़ लोग बड़ी रकम के बदले में आगामी नीट-पीजी 2024 परीक्षा का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं।

NBEMS ने स्पष्ट किया कि इस मामले में धोखेबाजों और उनके साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह लोग बड़ी रकम वसूलने के लिए नीट-पीजी 2024 (NEET-PG) के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के नाम पर उम्मीदवारों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज का कहना है कि एनबीईएमएस (NBEMS) ने अभी तक नीट-पीजी 2024 (NEET-PG) के प्रश्नपत्र तैयार ही नहीं किए हैं। इस वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए जा रहे पेपर लीक के दावे पूरी तरह से फर्जी हैं।

NBEMS ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि ऐसी किसी भी गतिविधि में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से शामिल होने या तथ्यों की पुष्टि किए बिना अफवाह प्रकाशित करने/फैलाने पर एनबीईएमएस उचित तरीके से निपटेगा।

यदि किसी अभ्यर्थियों को किसी के भी द्वारा एनबीईएमएस परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का वादा किया जाता है तो इसकी सूचना एनबीईएमएस को उसके सूचना वेब पोर्टल: https://exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main के माध्यम से या फिर स्थानीय पुलिस को दी जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button