यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में मिला था नौवां स्थान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को शनिवार को सम्मानित किया गया। जिला मुख्यालय के संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी ने कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कालेज, शंकरगढ़ की छात्रा अंशिका को सम्मानित किया।
कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कॉलेज की छात्रा अंशिका द्विवेदी पुत्री आशुतोष द्विवेदीजी ने हाईस्कूल की परीक्षा में पूरे प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त किया था। अंशिका द्विवेदी को मेयर ने एक लाख रुपये का चेक, एक टैबलेट, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी नवनीत चहल, डीआईओएस पीएन सिंह आदि मौजूद रहे।