अवध

बेहतर संवाद करने से खत्म होगा आयकर विभाग का हौव्वाः लल्लू मित्तल

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के द्वारा व्यापारियों से बेहतर संबंध स्थापित करने, उनकी समस्याओं को सुनने और निराकरण और एडवांस टैक्स की जानकारी देने के उद्देश्य से सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें व्यापार मंडल के चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन और अधिवक्ता संगठन ने भी भाग लिया।

आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा व्यापार मंडल को बताया गया कि 15 सितंबर तक दिए जाने वाले एडवांस टैक्स में भारी कमी हुई है। विभाग अपने लक्ष्य से लगभग 100 करोड़ रुपये पीछे है। इस दौरान आयकर विभाग के द्वारा व्यापारियों से एडवांस टैक्स देने की अपील की गई।

प्रयागराज से भदोही जाकर करता था चोरी, बोलेरो समेत गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार
Ayushman Bhava: बेली हास्पिटल में शुभारंभ, 17 सितंबर से सीएचसी और हेल्थ सेंटर्स में लगेगा मेला

Income Tax Department के इस सेमिनार का उद्देश्य व्यापारियों के साथ संवाद और  सामंजस्य  स्थापित कर व्यापारियों की कठिनाई समस्याओं का निस्तारण करना भी रहा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लालू मित्तल ने विभाग के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम को लगातार किए जाने की मांग की। उन्होंने कहाकि इस तरह के कार्यक्रमों से व्यापारियों में आयकर विभाग का भय खत्म होगा और एक-दूसरे के साथ बेहतर संवाद स्थापित होगा।

जिलाध्यक्ष ने कहा, अभी तक व्यापारी आयकर के नाम से भयभीत हो जाता है, सही मायने में भयभीत होने की कोई आवश्यकता नहीं है। हमें एडवांस टैक्स को कर्ज या भार, दंड-बोझ  नहीं समझना चाहिए, क्योंकि व्यापारियों द्वारा दिए गए टैक्स से ही देश का विकास होता है। एक सच्चे नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य भी है। उन्होंने मुख्य आयकर आयुक्त के द्वारा इस प्रकार की पहल का स्वागत किया।

 विजईमऊ हत्याकांडः पुरानी रंजिश में सोते समय किया था कत्ल, तीन गिरफ्तार
 मिट जाएंगे सनातन धर्म को मिटाने की बात करने वाले: राजेंद्र सिंह

वरिष्ठ व्यापारी संतोष पनामा ने अनेक वर्षों से पेंडिंग के केस पर कमिश्नर का ध्यान आकर्षित किया और समस्याओं के निस्तारण के लिए विशेष पखवाड़ा चलाने की मांग की। गल्ला-तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश केसरवानी ने व्यापारियों की समस्याओं के बारे में भी बताया। कहा, कभी-कभी अत्यधिक बोझ होने के कारण व्यापारी टैक्स नहीं दे पाता। व्यापारी कादिर भाई ने विभाग को आश्वस्त किया कि दो दिन के अंदर वह टारगेट पूरा करवाने में सहायता करेंगे।

चार्टर्ड अकाउंटेंट सचिन अग्रवाल ने व्यापारियों को अनेक टिप्स दिए। सेमिनार में केके अग्रवाल मुन्ना भैया, नीरज जायसवाल, रश्मि शुक्ला, कविता, पवन श्रीवास्तव, रमन गुप्ता जय हिंद, अनिल गुप्ता, दिनेश सिंह, चार्टर्ड अकाउंटेंट, अधिवक्ता और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button