अवधताज़ा खबरपश्चिमांचलपूर्वांचलबुंदेलखंडभारतराज्य

एक मिलियन युवाओं को उद्यमी बनाएगी योगी सरकार, ब्रांडिंग में भी करेगी मदद

प्रतिवर्ष एक लाख युवाओं को सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान से जोड़ने का लक्ष्ययुवा उद्यमियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ पैकेजिंग और ब्रांडिंग में भी सरकार करेगी मदद

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ चालू करने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा, प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट में ’मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ का प्रावधान किया है। अब समय आ गया है कि इसका क्रियान्वयन किया जाए।

सरकारी आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के द्वारा अभियान पर रोशनी डाली गई। इस अभियान में प्रतिवर्ष एक लाख युवाओं को बैंकों से ऋण दिलाकर वित्तीय अनुदान दिया जाएगा, जिससे प्रतिवर्ष एक लाख सूक्ष्म उद्यम प्रतिवर्ष स्थापित हो सकेंगे। इस प्रकार आगामी 10 वर्षों में 10 लाख (एक मिलियन) युवा स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे।

सीएम ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ स्वरोजगार सृजन के प्रयासों में बड़ी भूमिका का निर्वहन करेगा। अभियान के बारे में युवाओं को अवगत कराया जाए, ताकि युवा प्रोत्साहित हो सकें और आत्मनिर्भर होकर अपनी आजीविका कमा सकें। अभियान में सामान्य वर्ग के अलावा ओबीसी, महिला, दिव्यांगजन और एससी, एसटी के पुरुषों के अलावा महिलाओं को उद्यम स्थापित करने का मौका मिलेगा।

प्रशिक्षण के साथ ब्रांडिंग में भी मिलेगी मदद

युवा उद्यमियों को यथासंभव ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने के लिए एक तय अवधि तक ऋण के ब्याज उपादान और क्रेडिट गारंटी फंड  ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज (सीजीटीएमएसई) कवरेज की सुविधा भी दी जाए। योजना के क्रियान्वयन और मॉनीटरिंग के लिए विकास खंडों में तैनात सीएम फेलो की तर्ज पर योग्य युवाओं की तैनाती की जाए। वित्तपोषण सेपहले युवाओं को प्रशिक्षण भी दिलाया जाए। नये उद्यमियों की उनके उत्पाद की पैकेजिंग, ब्रांडिंग व मार्केटिंग में भी मदद की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button