पेड़-पौधे ही धरती पर जीवन के पालनहारः ओमप्रकाश केशरी। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर पौधरोपण अभियान
प्रयागराज (राहुल सिंह). काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को शहीदों की याद में पौधरोपण किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी की मौजूदगी में वन विभाग ने बसहरा वन रेंज में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया।
चेयरमैन ओमप्रकाश केशरी ने –‘एक पेड़ मां के नाम’ और ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ’ का आह्वान करते हुए वर्षाकाल में सभी जन सामान्य से पौधरोपण के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा, यही पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार हैं और धरती पर मौजूद सभी जीव-जंतुओं के पालनहार है।
पेड़-पौधों से ही हमें जीवन मिलता है। बात चाहे आक्सीजन की हो या फिर खाद्य पदार्थों की। विभिन्न प्रकार के फल, औषधियां, जरूरी वस्तुएं, इमारती लकड़ियां इन्ही जंगलों से मिलती हैं। इनका उपयोग हमारे लिए वस्त्र और कागज बनाने में किया जाता है।
हर घर तिरंगा फहराने की अपील
पेड़-पौधों की वजह से ही हमारा ईको सिस्टम संचालित होता है। वातावरण में मौजूद कार्बन डाईआक्साइड कोग्रहण कर पौधे हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं। इस दौरान उन्होंने काकोरी एक्शन के शहीदों को नमन करते हुए 15 अगस्त के मौके पर हर घर तिरंगा फहराने की अपील की।
इस मौके पर वन विभाग के रेंजर दिनेश कुमार सिंह, डिप्टी रेंजर चंदन सिंह, सभासद विजेंद्र तिवारी, चुलबुल पांडेय, मुस्तफा गांधी, रामकृष्ण केशरी, घनश्याम स्वर्णकार, अनूप केशरी, अंश केशरी, वन दरोगा रमेश, मथुरा, मानवेंद्र समेत स्थानीय लोग और बच्चे भी मौजूद रहे।