प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई, 1999) की 25वीं वर्षगांठ दो दिन मनाई जाएगी। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने बताया कि इसके लिए तैयारियां कर लीगई हैं। 25वीं वर्षगांठ के मौके पर 25 व 26 जुलाई को विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
समिति के संरक्षक एवं मीडिया प्रभारी श्यामसुंदर सिंह पटेल ने बताया कि 25 जुलाई की शाम चार बजे (पूर्व संध्या के मौके पर) सैन्य युद्ध स्मारक स्मृतिका स्थल डीएसओआई, न्यू कैंट में वीर शहीदों को पुष्पांजलि दी जाएगी। अगले दिन 26 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से मध्यान्ह दो बजे तक कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर परिचर्चा व वीर शहीदों को नमन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम सत्संग भवन लाल बहादुर शास्त्री तपोवन पार्क में होगा। उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों से इस आयोजन को सफल बनाने कीअपील की है।
जिला सैनिक बंधु की बैठक 20 जुलाई को
समिति के मीडिया प्रभारी श्यामसुंदर सिंह पटेल ने बताया कि जिला सैनिक बंधु की बैठक कल, यानी 20 जुलाई को कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर स्थित संगम सभागार में होगी। प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को होने वालीइस बैठक में सैनिकों पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके आश्रितों की समस्याएं सुनी जाएंगी और उनका समाधान होगा।
One Comment