प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). शासन ने प्रतापगढ़ और प्रयागराज समेत सूबे के अन्य जनपदों में तैनात 15 डाक्टर्स का तबादला किया है। सचिव रंजन कुमार ने प्रतापगढ़ में कार्य़रत रहे मुख्य चिकित्साधिकारी को बस्ती भेजा गया है। उन्हे वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है। जबकि डा. अच्युत नारायण प्रसाद को प्रतापगढ का सीएमओ बनाया गया है। डा. अच्युत नारायण प्रसाद अभी तक बतौर सीएमओ ओपेक हास्पिटल कैली, बस्ती में तैनात थे।
इसी क्रम में सीएमओ मेरठ डा. अखिलेश मोहन को गाजियाबाद का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी देवरिया के पद पर तैनात रहे डा. संजय कुमार को समीपवर्ती जनपद कौशांबी का सीएमओ बनाया गया है। अपर मुख्य चिकिक्ताधिकारी के ही पद पर प्रयागराज में तैनात डा. तीरथलाल को बागपत में सीएमओ के पद पर तैनाती दी गई है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार को सीएमओ आजमगढ़, वरिष्ठ परामर्शदाता जिला हास्पिटल सहारनपुर से डा. प्रवीन कुमार को सहारनपुर में ही सीएमओ के पद पर तैनाती दी गई है। इसी तरह वरिष्ठ परामर्शदाता (मेरठ) डा. अशोक कुमार को मेरठ में ही सीएमओ बनाया गया है।
एसीएमओ अयोध्या डा. दिलीप सिंह को महराजगंज जनपद का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। इसी क्रम में सीएमओ गाजियाबाद डा. भवतोष शंखधर को वरिष्ठ परामर्शाता मुरादाबाद, सीएमओ कौशांबी डा. सुष्पेंद्र कुमार को वरिष्ठ परामर्शदाता गाजियाबाद, सीएमओ बागपत डा. महावीर सिंह को वरिष्ठ परामर्शदाता आगरा, सीएमओ आजमगढ़ डा. इंद्रनारायण तिवारी को वरिष्ठ परामर्शदाता भदोही, सीएमओ सहारनपुर डा. संजीव मांगलिक को वरिष्ठ परामर्शदाता शामली और सीएमओ महराजगंज डा. नीना वर्मा को परिवार कल्याण निदेशालय में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर तैनाती दी गई है।