प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गंगानगर के झूंसी कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का शव बदरा सोनौटी से गुजरने वाले नाले में पाया गया है। शव बोरे में था और पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डाला गया है। सूचना पर पहुंची झूंसी पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को चीरघर भेजा। शव की पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक झूंसी कोतवाली क्षेत्र कछारी गांव बदरा सोनौटी के कुछ ग्रामीण मवेशी लेकर नाले की तरफ गए थे। पशु चराने के दौरान स्थानीय लोगों की नजर नाले में फेंके गए बोरे पर पड़ी, जिससे दुर्गंध आ रही थी। आशंका होने पर लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी झूंसी कोतवाली को दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बोरे से बाहर निकलवाया। शरीर क्षत-विक्षत अवस्था में था। शरीर पर ज्यादा कपड़े भी नहीं थे और चेहरा ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया था। मृतका की उम्र 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।
ज्वलनशील पदार्थ डाले जाने के कारण चेहरा के साथ-साथ शरीर का ऊपरी हिस्सा भी झुलस गया था। पुलिस ने शव की पहचान को हर संभव प्रयास किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। झूंसी पुलिस आसपास के थानों में मिसिंग की जानकारी एकत्र कर रही है, साथ ही शव मिलने की जानकारी भी दी गई है।
आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और करके शव को यहां ठिकाने लगाया गया है। एसओ उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शवको अज्ञात में दर्ज कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। पहचान की कोशिश जारी है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से पुलिसकर्मी की मौत
प्रयागराज. गंगानगर के फाफामऊ थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार की रात उस समय हुआ, जब क्षेत्र में रूटीन गश्त की जा रही थी। जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस में एचसीपी के पद पर तैनात वीरेंद्रकुमार यादव फाफामऊ थाने पर तैनात थे। बीती रात वहगश्त पर थे। मलाका क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वीरेंद्र कुमार की मौत हो गई।हादसे के बाद सूचना जैसे ही थाने पहुंची, पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को चीरघर भेज दिया गया है। वीरेंद्र कुमार यादव मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले थे।
One Comment