भदोही (संजय मिश्र). कोइरौना चौकी क्षेत्र के गांव भावापुर में सोमवार की देर शाम एक युवक भटककर आ गया था। ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी कोइरौना मनोज राय को सूचित किया।
चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ पहुंचीस जहां पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस के पूछताछ में युवक ने परिजनों का मोबाइल नंबर के साथ अपना नाम महबूब पुत्र कौशल (निवासी दिननगर, छोटी पुल, थाना जगदीशपुर, भागलपुर) बताया।
चौकी पुलिस ने परिजनों से बात कर महबूब के भटककर यहां आने की सूचना दी। सूचना पर मंगलवार को युवक का भाई बली मोहम्मद और बहनोई मोहम्मद राजू कोइरौना चौकी पर आए और लिखापढ़ी के बाद महबूब को सही सलामत लेकर अपने घर गए।