पूजा पंडाल में ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे शार्ट सर्किट की गुंजाइश बचे
भदोही (संजय मिश्र). शारदीय नवरात्र के दौरान बीते साल भीषण आग का सामना कर चुके भदोही पुलिस-प्रशासन के द्वारा इस बार काफी सतर्कता बरती जा रही है। शारदीय नवरात्र को लेकर विद्युत विभाग ने भी इस बार गाइडलाइन जारी की है। विद्युत विभाग ने आम जनमानस और दुर्गा पूजा समितियों से अपील की है कि 11000 / 440 वोल्ट के विद्युत तार और खंबों से दूर पूजा पंडाल की स्थापना और सजावट का कार्य किया जाए।
पंडाल में कमजोर तार वाली झालर या चाइना लाइट का प्रयोग न करें, क्योंकि दुर्गा पूजा पंडाल में यह लाइट रातभर या फिर काफी देर तक जलती रहती है, ऐसे में कमजोर तार वाली लाइट का इस्तेमाल करने से शार्ट सर्किट का खतरा बना रहेगा।
इसके अलावा मूर्ति ले आते- जाते समय विशेष ध्यानदें, कोई भी मूर्ति या वाहन तार में न छूने पाए। पूजा पंडाल में विद्युत प्रयोग में लेने के लिए किसी प्रकार की कटियाबाजी न करें। कनेक्शन लेने के लिए विभाग द्वारा सुनिश्चित किए गए अस्थाई कनेक्शन के लिए आवेदन करके ही कनेक्शन लें। पंडाल को इस तरह से बनाएं कि आने और जाने के लिए समुचित व्यवस्था रहे। कहीं पर भी कटा हुआ तार या खुला तार होतो उस पर टेप लगाएं या फिर उसे बदल दें।