पूर्वांचलराज्य

खमरिया में पंखे के सहारे लटकता मिला विवाहिता का शव

पुलिस ने मौका मुआयना कर चीरघर भेजा शव

भदोही (संजय सिंह). नगर पंचायत खमरिया के वार्ड संख्या छह पकड़ीतर की रहने वाली एक विवाहिता का शव आज पंखे के सहारे लटकता हुआ पाया गया। प्राथमिक सूचना के मुताबिक विवाहिता ने पंखे के सहारे झूलकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची औराई पुलिस ने मौका मुआयना किया और विधिक कार्य़वाही करते हुए शव को चीरघर भेजा। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

नगर पंचायत खमरिया के वार्ड संख्या छह निवासी विकास मौर्य की पत्नी मीरा देवी का शव आज फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मीरा देवी के परिवार में हीबीते कुछ दिनों से जमीन संबंधी विवाद चल रहा है।

मृतका मीरा को किशोरवय दो बच्चे हैं। चौकी इंचार्ज आरएल यादव ने मौके पर पहुंचेकर कमरे का मुआयना किया। घरवालों से और बच्चों से जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाः सोमवार को होगा साक्षात्कार

भदोही. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के आवेदकों का साक्षात्कार 24 जून, 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से जिला उद्योग केंद्र, ज्ञानपुर में होगा। उपायुक्त (उद्योग) आशुतोष सहाय पाठक ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों, पारंपरिक कारीगरों के विकास के लिए “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना” चलाई जा रही है।

इस योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिन अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है, उनका साक्षात्कार 24 जून, सोमवार को लिया जाएगा। आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में शामिल हों।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button