शिक्षकों ने भरी हुंकार, एनपीएस किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं
वित्त एवं लेखाधिकारी दफ्तर पर किया प्रदर्शन, सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा
भदोही (सत्येंद्र द्विवेदी). जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने एनपीएस कटौती के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक के कार्यालय के समक्ष जुटे शिक्षकों ने एनपीएस की कटौती बंद करने और ओपीएस बहाली की मांग की, साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) को सौंपा।
उत्तर प्रदेश की जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार एवं जिला महामंत्री राजनारायण पाल के नेतृत्व में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शिक्षक साथियों ने एनपीएस की खामियां गिनाईं। प्रांतीय उपाध्यक्ष मानिकचंद्र यादव ने एनपीएस की कमियों को गिनाते हुए इसे शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए अभिशाप बताया। उन्होंने कहा कि सरकार एनपीएस कटौती बंद करके ओपीएस अर्थात पुरानी पेंशन बहाल करे।
Also Read: मिलिए ‘आंखों वाले सरदारजी’ से, जिनका कहना है- ‘जीतेजी रक्तदान, जाते-जाते नेत्रदान’
Also Read: शिविर के तीसरे दिन रेंजर्स ने सीखा गांठ बांधना और पुल बनाना
Also Read: माघ मेला में निहारिए 1794 में रची गई पांडुलिपिः रामकथा की चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा, पुरानी पेंशन में हमें किसी प्रकार का कोई योगदान नहीं देना होता है और पुरानी पेंशन में यदि फुल पेंशन बनती है तो हमारे अंतिम वेतन के 50% के बराबर होती है, जबकि एनपीएस में शिक्षकों के कुल वेतन का 10% अंश काट लिया जाता है। साथ ही शासन के द्वारा भी उसी के सापेक्ष 14% का अनुदान दिया जाता है, फिर भी एनपीएस से बनने वाली पेंशन बहुत ही कम है, जिससे बुढ़ापे में समुचित जीवन यापन कर पाना बहुत कठिन होगा।
जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा, पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए लगातार प्रयास जारी रहेगा। पुरानी पेंशन ही हमारे बुढ़ापे की असली लाठी है, एनपीएस तो एक छलावा है। राजनारायण पाल ने कहा, इसके लिए हम लगातार प्रयास जारी रखेंगे, जब तक यह लागू नहीं हो जाता है, पीछे नहीं हटेंगे। राजेश कुमार ने कहा, मौजूदा समय में जो लोग रिटायर हुए हैं, उनकी पेंशन बहुत कम है, जिससे उनके बुढ़ापे का जीवन यापन बहुत कठिन होगा। इसलिए लड़ाई जारी रखनी होगी।
शिक्षकों के इस धरना-प्रदर्शन को राजकुमार पाल, मनोज कुमार दुबे, अजीत कुमार यादव, बृजेश कुमार मौर्य, नागेश कुमार पांडेय, सुनील कुमार, सूबेदार यादव, चंद्रेश कुमार, शिवशंकर यादव, रवींद्र कुमार गुप्ता, संतोष कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार, बड़ेलाल पाल, अतुल कुमार श्रीवास्तव, वेद प्रकाश मिश्र, आनंद उपाध्याय, मनीष कुमार शुक्ल, इंद्रमणि यादव, अनिल कुमार कनौजिया, राजित राम यादव, हरिओम पाल, विमल कुमार मिश्र, विमलकांत, ओम प्रकाश वर्मा, लाल बहादुर यादव, विनोद कुमार मौर्य, वीरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार मिश्र, बृजेश कुमार यादव, हरिशंकर, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार गौतम, हरिशंकर, विनय कुमार मौर्य, धर्मेंद्र कुमार यादव ने भी संबोधित किया।