ओबीसी के उत्थान को समर्पित है प्रदेश सरकारः रामऔतार सिंह
पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन ने मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों के साथ की बैठक
मिर्जापुर (the live ink desk). पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राम औतार सिंह ने मंडलायुक्त और मंडल के सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। चेयरमैन राम औतार सिंह ने मंडल के सभी जिला प्रशासन से ओबीसी जनसंख्या का ब्यौरा लिया। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम औतार सिंह ने कहा कि प्रशासन से रिपोर्ट ली जा रही है। इसके बाद मौके पर जाकर रिपोर्ट की जांच की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कहीं, कोई रिपोर्ट गलत तो नहीं दी गई है। इसके बाद टाउन एरिया, नगर पालिका व मोहल्लों में घूमकर जानकारी देंगे, साथ ही ओबीसी की जनसंख्या का आकलन करेंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि वहां पर आरक्षण की पोजीशन क्या है, इसकी भी जांच करेंगे।
अध्यक्ष राम औतार सिंह ने कहा कि ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार का बहुत बड़ा कदम है। ओबीसी के लिए हम समर्पित हैं, हमारी कोशिश है कि ओबीसी वर्ग के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती न हो। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से पूछा कि आरक्षण में किस प्रकार बदलाव किया जाता है। कहा कि सभी जिलाधिकारी वर्कशाप कर लोगों को आरक्षण व रोटेशन के बारे में जानकारी दें, ताकि किसी व्यक्ति में भ्रम स्थिति न रहें। उन्होंने कहा कि बदलाव के बारे में यदि कोई समस्या हो तो लिखित रूप से उपलब्ध कराएं। उन्होंने तीनों जनपदों के निकायवार ओबीसी आरक्षण की जानकारी ली।
यह भी पढ़ेंः पूरी प्लानिंग के साथ घात लगाए बैठे थे हत्यारे, जैसे ही उमेश पाल कार से उतरे…
यह भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांडः अतीक अहमद के बेटों समेत कई संदिग्धों को पुलिस ने उठाया
यह भी पढ़ेंः
जिलाधिकारी मिर्जापुर ने निकायवार जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद मीरजापुर में 42.39, चुनार में 56.68, अहरौरा 52.86 एवं नगर पंचायत कछंवा में 58.76 प्रतिशत हैं। जिलाधिकारी सोनभद्र ने बताया कि जनपद सोनभद्र में एक नगर पालिका व 09 नगर पंचायत हैं। नपा सोनभद्र में ओबीसी जन संख्या प्रतिशत 39.72, नगर पंचायत घोरावल 57.98, चुर्क घुर्मा में 67.49, चोपन 38.64, ओबरा में 35.30, डाला बाजार (नवसृजित) में 39.89, रेनूकूट में 40.60, पिपरी में 35.50, दुद्धी में 48.63, अनपरा (नवसृजित) में 23.08 प्रतिशत हैं।
इसी क्रम में जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी ने बताया कि नगर पालिका परिषद भदोही में ओबीसी प्रतिशत 57.55, गोपीगंज में 45.82, नगर पंचायत ज्ञानपुर में 57.56, सुरियांवा में 62.79, नई बाजार में 68.50, घोसिया में 74.07, खमारिया में 67.65 प्रतिशत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सभी निकाय पुराने हैं और दो निकायों का सीमा विस्तार हुआ हैं। गौरांग राठी ने बताया कि आपत्तियों का निस्तारण करा लिया गया हैं।
वर्कशाप आयोजित कर सुनी जाएं समस्याएंः इसके उपरांत प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम औतार सिंह ने आयुक्त सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत की। कहा, नगर निकायों का अध्ययन किया जा रहा है। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए प्रयास किया जा रहा है, उनको संतुष्ट किया जाए। जिलाधिकारियों से आग्रह किया गया है कि एक वर्कशाप करें, जिसमें पब्लिक को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनें और बदलाव के कारण जो दिक्कतें हुईं हैं, उनकार निराकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 50 जिलों में जा चुके हैं, रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास कोई शिकायत है तो निसंकोच उन्हें शपथपत्र पर दे सकते हैं।
इस मौके पर आयोग के सदस्य महेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, संतोष कुमार विश्वकर्मा के साथ मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी., जिलाधिकारी मिर्जापुर दिव्या मित्तल, सोनभद्र चंद्रविजय सिंह, भदोही गौरांग राठी, एडीएम (प्रशासन) रमेशचंद्र, एडीएम (वित्त) शिवप्रताप शुक्ल आदि मौजूद रहे।