पूर्वांचल

गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए 21 अगस्त को निकाली जाएगी लाटरी

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों का प्रवेश करवाने के लिए 21 अगस्त को लाटरी निकाली जाएगी। इस लाटरी सिस्टम में शामिल होने के लिए एक अगस्त से आवेदन शुरू हो जाएगा, जो दस अगस्त तक अनवरत चलेगा।

बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत गरीब वर्ग के बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश के लिए लाटरी सिस्टम से चयन किया जाएगा। बीएसए ने बताया कि गरीब परिवार के बच्चों को निजी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए एक अगस्त से दस अगस्त तक आवेदन लिया जाएगा।इसके उपरांत 11 अगस्त से 19 अगस्त तक आवेदन पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। जबकि 21 अगस्त को लाटरी सिस्टम से निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए बच्चों का चयन किया जाएगा।

लाटरी सिस्टम में चयनित दुर्बल वर्ग के बच्चों को 31 अगस्त तक मान्यता प्राप्त गैर सहायतित निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा। बताते चलें कि निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटें गरीब बच्चों के लिए हैं।

अभिशप्त हो गई ईओ की कुर्सीः शंकरगढ़ में नहीं ठहर रहे अधिशाषी अधिकारी
 ‘मिलेट्स की खेती से जुड़े किसान, देश को रखें स्वस्थ और बनाएं खुशहाल’
 Eye flu or conjunctivitis: लाल या पिंक होने पर ऐसे करें अपनी आंखों की सुरक्षा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button