82 रन के स्कोर पर आल आउट हो गई जौनपुर की टीम
हरियाणा की टीम के नाम रहा T-20 टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला
भदोही. सेवा सदन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर मोढ़ चैंपियनशिप T-20 टूर्नामेंट में शुक्रवार को शशांक मिश्र क्रिकेट क्लब ने जौनपुर और हरियाणा की टीम ने लखनऊ को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
शुक्रवार को खेले गए 18 ओवर के पहले मैच में शशांक मिश्र क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज विश्वकांत के 69 और अतुल मौर्य के 52 रनों के बदौलत 192 रन का स्कोर (8 विकेट के नुकसान पर) खड़ा किया। जौनपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सौरभ चौधरी ने चार विकेट किया। 193 रन के लक्ष्य पीछा करने उतरी जौनपुर की टीम नौ विकेट के नुकसान पर महज 82 रन ही बना सकी।
क्षय रोगियों को गुड़, चना और च्यवनप्राश के साथ मिला कंबल |
युवा दिवसः युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का लिया संकल्प |
15 ओवर के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने छह विकेट नुकसान पर 163 रन बनाया। हरियाणा के बल्लेबाज आकाश यादव ने 68 रन और रवि जायसवाल छह गेंदों पर 26 रन बनाया। लखनऊ के गेंदबाज प्रखर तिवारी ने तीन विकेट हासिल किया। 164 रन बनाने का लक्ष्य लेकर खेलने उतरे लखनऊ के खिलाड़ी 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।
हरियाणा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राज नायक और शनी यादव ने 3-3 विकेट हासिल किया। आज मैच का शुभारंभ शशांक मिश्र ने किया। शनिवार को पहला मुकाबला चंदौली और आगरा के बीच खेला जाएगा। यह जानकारी कमेटी के सदस्य ऋषि सिंह ने दी।