पूर्वांचलराज्य

कावड़ यात्रा मार्ग का डीआईजी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

भदोही (संजय सिंह). डीआईजी (मिर्जापुर जोन) आरपी सिंह ने शुक्रवार को भदोही जनपद से गुजरने वाले मुख्य कांवड़ यात्रा मार्ग काअवलोकन किया। जिला प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संबंधित को आवश्यक निर्देश भी दिए।

सावन के महीने में कांवड़ यात्रा माहभर चलती है। भदोही जनपद से गुजरने वाले नेशनल हाईवे की एक लेन कांवड़ियों केलिए आरक्षित की जाती है। कांवड़िए प्रयागराज से गंगाजल भरकर वाराणसी तक पैदल यात्रा करते हैं। इस यात्रा कोसकुशल संपन्न कराने में भदोही जिला प्रशासन का भी अहम योगदान रहता है।

डीआईजी आरपी सिंह ने अपने निरीक्षण के दौरान सभी तैयारियों को पूर्ण करने और सुरक्षा व्यवस्था को टाइट रखने का निर्देश दिया। यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट, कांवड़ शिविरों एवं वाहन पार्किंग के लिए चिन्हित स्थानों, बैरिकेडिंग, कांवड़ मार्ग पर लगाए जा रहे सांकेतिक बोर्ड एवं मेडिकल कैंप के संबंध में आवश्यक जानकारी ली।

एएसपी ने ढाबा संचालकों, प्रधानों संग की बैठक

22 जुलाई से शुरू हो रहे सावनमाह के मद्देनजर एएसपी भदोही ने कावड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाले ढाबे, शिविर व गांवों के संबंधितढाबा संचालक, शिविर संचालक व ग्राम प्रधानों के साथ पुलिस लाइन सभागार कक्ष में मीटिंग की। उपस्थित लोगों को शासन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी से अवगत कराते हुए नियमों का पालन करने व कांवड़ यात्रा के दौरान उचित सहयोग करने की अपील की गई। कांवरियों के विभिन्न शिविरों में ठहराव के दौरान शिविर संचालकों को उन्हें शिविर संबंधी बेहतर व्यवस्था प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button