पूर्वांचल

परिवार नियोजन में पुरुष भी निभाएं अपनी भूमिका: डा. आशु पांडेय

31 जुलाई तक मनाया जाएगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा, सीएमओ ने रवाना किया जागरुकता वाहन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर 11 से 31 जुलाई तक विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ सीएमओ डा. आशु पांडेय (Dr. Ashu Pandey) ने किया। जागरूकता रैली व सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आशु पांडेय ने बताया कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा परिवार नियोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सेवा प्रदाई के रूप में मनाने का मुख्य उद्देश्य जन समुदाय को परिवार नियोजन की जानकारी देना व परिवार नियोजन के स्थाई-अस्थाई साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

यह पखवाड़ा 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसी संदर्भ में परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि  जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।

 निशुल्क हेल्थ कैंप में 200 मरीजों ने करवाई सेहत की जांच
 सफाई और मलेरिया निरीक्षकों को प्रशिक्षित कर समझाई जिम्मेदारी

सीएमओ ने कहा, परिवार की खुशहाली, शिक्षा, स्वास्थ्य और तरक्की तभी संभव है, जब परिवार सीमित होगा। कहा कि जिला चिकित्सालय, पीएचसी-सीएचसी व जिले की शहरी पीएचसी समेत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर परिवार नियोजन की सेवाएं उपलब्ध हैं। परिवार को सीमित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास बास्केट ऑफ़ च्वाइस का विकल्प मौजूद है, जिसमें स्थाई और अस्थाई साधनों को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के लिए आशा व एएनएम कार्यकर्ताओं के माध्यम से दो चरणों में परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके पहले चरण में 27 जून से 10 जुलाई तक दंपती संपर्क पखवाड़ा मनाया गया, जिसके तहत लक्षित दंपती को चिन्हित कर परिवार नियोजन साधनों को अपनाने के प्रति प्रेरित किया गया।

खून से चिट्ठी लिख सीएम से मिलने को पैदल यात्रा करेंगे बारा के किसान
टेंपो-टैंकर भिड़ंतः रेडक्रास सोसाइटी ने घायलों के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का यह चरण (11जुलाई से शुरू) 31 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत लक्षित दंपती को सेवा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के बारे में किशोर-किशोरियों को भी जागरूक करने की जरूरत है, ताकि भविष्य में वह सही समय पर सही कदम उठाने के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकें।

कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सत्येनराय, डा. राघवेंद्र, डा. निशा सोनकर, डीपीएम विनोद सिंह मुकेश श्रीवास्तव, सचिन चौरसिया, अशरफ, प्रीती आदि मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button